हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

देवताओं की नजराना राशि 15 और दूरी भत्ता 20 फीसदी बढ़ा, कुल्लू दशहरे के समापन पर CM ने की घोषणा

By

Published : Oct 11, 2022, 3:11 PM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं की नजराना राशि में 15 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा (Nazarana Rashi of devta Increased in Himachal) की. वहीं, बजंतरियों को मिलने वाली राशि में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ता में भी 20 फीसदी की वृद्धि की गई है. उन्होंने ये घोषणा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन (International Kullu dussehra festival) अवसर पर की. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर ढालपुर पहुंचे और उन्होंने अटल सदन में जनता को भी संबोधित किया. हालांकि यह कार्यक्रम पहले कुल्लू के कला केंद्र में आयोजित किया जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते यह कार्यक्रम अटल सदन में करवाया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 364 करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन भी किए.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू कारदार संघ की मांग पर गौर करते हुए नजराना राशि (Nazarana Rashi of devta Increased in Himachal) में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की और बजंतरियों के मानदेय में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देने की घोषणा की. इसके अलावा देवी देवताओं का दूरी भत्ता भी 1500 रुपए कर दिया गया है. अटल सदन में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां की संस्कृति को देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा उत्सव मनाया गया.

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उत्सव (International Kullu dussehra festival) की खास बात यह थी कि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा (PM Modi Himachal tour) में भाग लेने के लिए पहुंचे थे और इससे पूरे वैश्विक स्तर पर दशहरा उत्सव को नई पहचान मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in kullu dussehra) ने मणिकर्ण और हरिपुर दशहरा उत्सव के लिए 1 लाख की राशि को बढ़ा कर 1 लाख 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की.

क्या है नजराना राशि:दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी देवताओं को दशहरा उत्सव समिति के द्वारा नजराना राशि दी जाती है. नजराना राशि में देवी-देवताओं के आने-जाने के खर्च और अस्थाई शिविर में रहने के लिए नगद राशि का प्रावधान है, ताकि 7 दिनों तक वे अपने रहने व खाने-पीने की व्यवस्था कर सकें. सभी देवी देवताओं को नजराने के तौर पर अलग-अलग राशि देने का प्रावधान है. जबकि जिला कुल्लू के अधिष्ठाता देवता भगवान रघुनाथ को नजराने के तौर पर सबसे अधिक राशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें:चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कंगना से मिले CM जयराम ठाकुर, नाश्ते की टेबल पर आधे घंटे हुई बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details