कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के जलोड़ी जोत में अब पर्यटकों को खाने- पीने के साथ वाहनों के पार्किंग की उचित सुविधा मिलेगी. 10280 फीट की ऊंचाई पर वन विभाग यहां पर नेचर इंटरप्रिटेशन कम सर्विस सेंटर का निर्माण कर रहा है. इसे इको फ्रेंडली मार्केट तकनीक से तैयार किया जा रहा है. वहीं, इसी महीने अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
सैलानियों को मिलेंगी कई सविधाएं: उसके बाद यहां पर सैलानियों को सुविधा प्रदान की जाएगी. सैलानियों को यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के साथ-साथ खाने-पीने, बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा मिलेगी. इस तरह की इको फ्रेंडली मार्केट को तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने लाडा के माध्यम से साढ़े 5 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया था.अब इसे तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है,ताकि इसे माह के अंत तक खोल दिया जाए.
पर्यटन को लगेंगे पंख:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार और आनी के बीच जलोड़ी दर्रा दोनों विधानसभा को आपस में जोड़ने के लिए एक अहम भूमिका निभाता है. जलोड़ी दर्रा से करीब 8 किलोमीटर दूर सरयोलसर झील है. वहीं, दूसरी और रघुपुर फोर्ट भी मौजूद है. ऐसे में हर साल लाखों सैलानी जलोड़ी दर्रा में प्रकृति का मजा लेने के लिए पहुंचते हैं. वहीं .जिला प्रशासन भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस मार्किट का निर्माण किया जा रहा है.