हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: शहीद जवान निखिल का भुंतर में अंतिम संस्कार, 5 साल के अंदर दोनों फौजी भाईयों की मौत

By

Published : Nov 29, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:00 PM IST

लाहौल स्पीति के सिद्ध बाड़ी गांव के रहने वाले सिपाही निखिल शर्मा का भुंतर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. बीते दिनों अचानक दिल का दौरा पड़ने से निखिल शर्मा का निधन हो गया. निखिल 2 साल पहले स्काउट फौज में भर्ती हुआ था. लेह से उसकी पार्थिव देह को हवाई जहाज के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंचाया गया और चंडीगढ़ से एंबुलेंस के माध्यम से को भुंतर लाया गया. (Last rites of Martyr soldier Nikhil in Bhuntar)

Last rites of Martyr soldier Nikhil in Bhuntar
शहीद जवान निखिल का भुंतर में अंतिम संस्कार

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पिति के सिद्ध बाड़ी गांव के रहने वाले सिपाही निखिल शर्मा का भुंतर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. मंगलवार दोपहर के समय लद्दाख स्काउट की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ उसे आखिरी सलामी भी दी. वहीं, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग भी मौजूद रहे. सिद्ध बाड़ी गांव का रहने वाला निखिल शर्मा लेह स्काउट में तैनात था.

बीते दिनों अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया. निखिल 2 साल पहले स्काउट फौज में भर्ती हुआ था. लेह से उसकी पार्थिव देह को हवाई जहाज के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंचाया गया और चंडीगढ़ से एंबुलेंस के माध्यम से को भुंतर लाया गया. सिपाही निखिल का परिवार इन दिनों जिला कुल्लू के गदौरी में रह रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को जवान निखिल के पार्थिव शरीर को लेह से भारतीय सेना के चौपर से चंडीगढ़ लाया गया, जहां से एंबुलेंस की मदद से कुल्लू जिला के गदौरी लाया गया है. (Last rites of Martyr soldier Nikhil in Bhuntar)

शहीद जवान निखिल का भुंतर में अंतिम संस्कार

गौर रहे कि शहीद निखिल शर्मा के बड़े भाई राहुल (24) भी डोगरा रेजीडेंट में सिपाही के पद पर समदो में तैनात थे और 31 दिसंबर 2017 को वह घर में छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी जा रहे थे कि करसोग के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. पांच साल के भीतर दोनों फौजी भाइयों की मौत को पूरा परिवार ताउम्र नहीं भूल पाएगा. जवान बेटों को खोने से माता बेसुध पड़ी और रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए प्रभु से इस दुखद घड़ी में उन्हें हिम्मत देने की प्रार्थना भी की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन

Last Updated :Nov 29, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details