हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में एक किलो चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

By

Published : Jul 13, 2021, 3:05 PM IST

कुल्लू पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इनसे पूछताछ कर अदलात में पेश करने की तैयारी कर रही है.

कुल्लू
कुल्लू

कुल्लू:नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर ही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को अदालत में पेश कियाजाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (special investigation branch) की टीम सुबह के समय खराहल क्षेत्र में पेट्रोलिंग (patrolling) के साथ नाकाबंदी की गई थी. दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ कर जांच की गई तो उनके पास से कैरी बैग (carry bag)के अंदर से एक किलो चरस मिली.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि चरस की खेप कहां से लेकर आए थे और यहां किसे देने आए थे. एसपी गुरदेव शर्मा (SP Gurdev Sharma) ने बताया कि आरोपियों की पहचान ज्ञान प्रकाश निवासी कोट और मितेश कुमार निवासी राउगि खराहल के रूप में की गई. आरोपियों को अदालत (Court) में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details