हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kullu Cloud Brust: कुल्लू के गोरू डुग में फटा बादल, 2 मकान बहा, चपेट में आई 5 गोशालाएं

By

Published : Jul 15, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 12:23 PM IST

कुल्लू जिले के लग घाटी के गोरू डुग में बादल फटने की खबर आई. बादल फटने से 2 मकान और 5 गौशालाएं बह गई. मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया गया है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पढ़िए पूरी खबर. (Kullu Cloud Brust)(Cloud Brust in Himachal)

Etv Bharat
कुल्लू के गोरू डुग में फटा बादल

कुल्लू:हिमाचल में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों आपदा से प्रदेश अभी उबरा भी नहीं था कि अब कुल्लू जिले में एक बार फिर से मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिला कुल्लू के लग घाटी के गोरू डूग में आज सुबह बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने के कारण दो मकान बह गए और 5 गौशालाएं भी पानी की चपेट में आने से बह गई. राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू को सूचना मिली कि लग वैली में कहीं पर बादल फटा है. जिस कारण सरबरी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी ने दो पुलिस टीम को लग वैली की तरफ भेजा और लोगों को सरबरी खड्ड से दूर रहने के लिए सूचित करने को कहा.

गोरू डुग में बादल फटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

लग घाटी इलाके से पुलिस टीम ने फोन पर बताया कि लग वैली की तरह कमांद से आगे सड़क लैंडस्लाइड के कारण बंद है. पुलिस टीम ने जब मानगढ़ पंचायत के उपप्रधान ख्याल चंद से फोन से बात की तो, उन्होंने बताया कि गोरू डुग नामक जगह में बादल फटा है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार समालंग में दो घर और 5 गोशाला बह गयी गई हैं, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, बादल फटने से सरबरी नाला में पानी बहुत अधिक आ गया है.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया लगवैली के गोरू डुग, फाटी, पिछली पटवार में बादल फटने के कारण छोरप पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गोशालाएं भी बहने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल और पशु धन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रशासन की टीम मौके को रवाना होगी और नुकसान का भी जायजा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Himachal Flood: हिमाचल में कहर बनकर बरसा मानसून, 108 लोगों की मौत, ₹3700 करोड़ का नुकसान, 1900 घर तबाह

Last Updated :Jul 15, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details