हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Jairam Thakur On Sukhu Government: 'जो कांग्रेस महंगाई का रोना रो रही थी, वह हर दिन बढ़ा रही चीजों के दाम'

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:13 PM IST

लाहौल स्पीति दौर पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो कांग्रेस हमेशा महंगाई का रोना रोती थी, वह सरकार बनने के बाद से लगातार चीजों के दाम बढ़ा रही है. पढ़िए पूरी खबर...(Jairam Thakur On Sukhu Government) (Jairam Thakur visits Lahaul Spiti)

Jairam Thakur On Sukhu Government
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

कुल्लू:पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर केलांग पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार सुख का नारा देकर प्रदेश के लोगों को दुःख देने का काम कर रही है. पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है और सरकार हर चीजों के दाम बढ़ा कर लोगों को परेशान कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार ने डिपों पर मिलने वाले राशन की कीमतों में भी भारी इजाफा किया है. चने की दाल जो 22 रुपये किलो मिल रही है, उसका दाम लगभग दुगुना कर दिया है. अब यह दाल प्रदेश के लोगों को 38 रुपये में मिलेगी. यह सरकार की मनमानी है. बीजेपी सरकार के इस कदम का विरोध करेगी.

जयराम ने कहा आपदा की वजह से प्रदेश के लोग परेशान हैं. हजारों लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया. आपदा की वजह से प्रदेश की बड़ी आबादी प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार को राहत देने की दिशा में कदम उठाने चाहिए न कि चीजों को महंगा करके प्रदेश के लोगों को और परेशान करना चाहिए. जब से प्रदेश में कांग्रेस आई है, आये दिन किसी न किसी प्रकार से महंगाई बढ़ाकर लोगों की दुख दे रही है. कांग्रेस ने सरकार में आते ही डीजल का दाम बढ़ा दिया था.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा आपदा आने के बाद भी सुक्खू सरकार का यह रवैया कायम है. वह आए दिन किसी न किसी प्रकार लोगों को महंगाई से परेशान कर रही है. आपदा के बाद सरकार ने डीजल, बिजली, सीमेंट और स्टील के दाम बढ़ा दिए. वहीं, उद्योगों को दी जाने वाली बिजली के दाम भी बढ़ा दिए. जिसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ा. हर चीजें महंगी हुई. आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए हर चीजें महंगी कर देना सरकार द्वारा किया जाने वाला अमानवीय कृत्य है. सरकार आपदा में राहत की जगह लोगों को महंगाई का दर्द दे रही है. सरकार को कोई भी निर्णय लेते वक्त आपदा प्रभावित प्रदेश के लोगों का ध्यान रखना चाहिए.

उन्होंने कहा इस सरकार ने लाहौल-स्पीति के विकास को भी ठप कर दिया है. लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के लोगों को जवाब देगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केलांग बीजेपी मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें भविष्य की कार्य योजनाओं को लेकर चर्चा की और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:BJP Targeted Sukhu Govt: जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के समर्थन में आगे आई बीजेपी, सुक्खू सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details