हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू: निर्वाचन आयोग ने 4 मतगणना केंद्रों पर तैनात किए 224 कर्मचारी, ऐसी है तैयारी

By

Published : Dec 7, 2022, 3:03 PM IST

निर्वाचन आयोग ने कुल्लू में चारों विधानसभा सीटों के मतगणना केंद्रों पर कुल 224 कर्मचारियों की तैनाती. इन कर्मचारियों को आज चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेज दिया गया है. कल सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना होगी.

Kullu Assembly Seat
कुल्लू विधानसभा सीट

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग ने कुल्लू जिला के कुल्लू, बंजार, मनाली और आनी सहित चारों सेंटरों में होने वाले मतगणना के लिए कुल 224 कर्मचारियों की तैनाती गई है. इन कर्मचारियों को चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेजा गया है. मंगलवार को हुई दूसरी रेंडमाइजेशन में इन कर्मियों को जिम्मेदारी दे दी गई हैं. मतगणना कर्मी बुधवार शाम को मतगणना केंद्र से रिपोर्टिंग करेंगे.

रिर्टनिंग अधिकारियों ने आज मतगणना केंद्र में तैनात काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग एसिस्टेंट और काउटिंग ऑर्बजर को विशेष दिशानिर्देश दिए गए. जिला कुल्लू की चारों विधानसभाओं में कुल 46 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी, जबकि कुल 10 टेबलों पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना भी जानी है. मनाली में ईवीएम के लिए आठ टेबल लगाई गई है. दो पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना होगी. इसी तरह कुल्लू और आनी में ईवीएम के ल‌िए 14 टेबल, जबकि तीन पोस्टल बैलेट के लिए होंगे. वहीं, बंजार में ईवीएम के मतों की गणना के लिए 10 टेबल रखे गए हैं, जबकि 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए रहेंगे.

ये भी पढ़ें-एग्जिट पोल 2022 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा, जनता तक पहुंचा रिवाज बदलने का नाराः सीएम जयराम ठाकुर

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एव उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details