हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

16 अगस्त को मनाली दौरे पर CM जयराम, अटल स्मृति 2019 में करेंगे शिरकत

By

Published : Aug 15, 2019, 7:36 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 अगस्त को मनाली का दौरा करेंगे. सीएम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे.

सीएम जयराम (फाइल फोटो)

कुल्लू: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 अगस्त को मनाली का दौरा करेंगे. सीएम अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सुबह 10.20 बजे राम बाग में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे.

बता दें कि सीएम के इस दौरे के दौरान वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह 10.40 बजे अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली में आयोजित किए जाने वाले अटल स्मृति 2019 समारोह में उपस्थित होंगे. इस दौरान वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगतसुख के भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शिल्ला-तराशी-दाचनी सड़क का भूमि पूजन करेंगे. साथ ही आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल की भी आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें-स्कूली छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधकर दी रक्षाबंधन की बधाई, कलराज मिश्र ने साझा किए विचार

Intro:कुल्लू
मुख्यमंत्री 16 को मनाली दौरे पर,
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे
‘अटल स्मृति-2019’ में करेंगे शिरकतBody:
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 16 अगस्त को मनाली का दौरा करेंगे। एक दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रातः 10.20 बजे राम बाग में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री 10.40 बजे अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली में आयोजित किए जाने वाले ‘अटल स्मृति-2019’ समारोह में उपस्थित होंगे। इस दौरान वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगतसुख के भवन का लोकार्पण करेंगे। Conclusion:इसके बाद शिल्ला-तराशी-दाचनी सड़क का भूमि पूजन करेंगे तथा आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिंग वाॅल की भी आधारशिला रखेंगे।
वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details