हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली की जनता को मिली सरकार से करोड़ों की सौगात, सीएम ने किया योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Aug 28, 2021, 2:18 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पर्यटन नगरी मनाली के एक दिवसीय दौरे पर हैं. यहां सीएम ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस दौरान सीएम के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे.

cm-jairam-thakur-inaugurate-many-project-in-tourist-city-manali
फोटो.

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार यानी आज पर्यटन नगरी मनाली के एक दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम आज सुबह शिमला के हेलीकॉप्टर के जरिए सासे हेलीपैड पहुंचे, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी उनके साथ रहे. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली विधानसभा क्षेत्र के बड़ाग्रां के लिए रवाना हुए. जहां पर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया.

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बड़ाग्रां में मुख्यमंत्री पतलीकूहल में राजकीय आईटीआई मनाली, राजकीय उच्च पाठशाला भवन हलाण-एक तथा सेऊबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास का लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम ने अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास भी किया.

इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने ग्राम पंचायत बड़ाग्रां से जिंडी, बारी तथा कुल्ह गांवों तथा ग्राम पंचायत रियाड़ा के गांवों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन का शिलान्यास, ग्राम पंचायत करजान में जलापूर्ति योजना सजला-करजां तथा ग्राम पंचायत कटराईं की जलापूर्ति योजना के सुधार की आधारशिला, ग्राम पंचायत हलाण-एक में जलापूर्ति योजना रांगड़ी-बथाड़ का शिलान्यास, जलापूर्ति योजना धारा घोट, जलापूर्ति योजना सेउबाग, जलापूर्ति योजना कराडसू, जलापूर्ति योजना सराच, कोलीबेहड़, बदाह, खलियानी पधर का शिलान्यास किया.

सीएम जयराम ठाकुर के मनाली विधानसभा दौरे के दौरान जगह-जगह सीएम और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों की सौगात देने के बाद सीएम आज शाम को राजधानी शिमला वापस लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details