हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

KULLU: पीपल मेले के आयोजन के लिए कमेटियां गठित, नगर परिषद ने शुरू किया प्लाटों का आवंटन

By

Published : Apr 23, 2022, 2:53 PM IST

कुल्लू में 28 अप्रैल से होने वाले पीपल मेले (Peepal fair in Kullu) के आयोजन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. शनिवार को नगर परिषद कुल्लू (Kullu City Council) के द्वारा व्यापारियों के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. प्लाट आवंटन के तहत शनिवार को डीसी कार्यालय के सामने मैदान में दुकानों के लिए प्लांट आवंटित किए गए.

Peepal fair in Kullu
पीपल मेला कुल्लू

कुल्लू:जिला मुख्यालय ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का आयोजन किया (Peepal fair in Kullu) जाएगा. मेले के लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है. शनिवार को नगर परिषद कुल्लू के द्वारा व्यापारियों के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. प्लाट आवंटन के तहत शनिवार को डीसी कार्यालय के सामने मैदान में दुकानों के लिए प्लांट आवंटित किए गए. हालांकि पहले यह निर्णय लिया गया था कि सभी व्यापारियों को 2 साल पुराने दाम पर प्लाट दिया जाएंगे. लेकिन अब 2 साल पुराने दामों पर 10 प्रतिक्षत अतिरिक्त की राशि ली जा रही है.

वहीं, मिलेगा 2 साल के बाद मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. इन कमेटियों में शहर के सभी 11 वार्डों के पार्षद और मनोनीत पार्षद सदस्य रहेंगे. नगर परिषद अध्यक्ष इन कमेटियों की अध्यक्षता करेंगे. मेले के लिए प्लाट आवंटन, सांस्कृतिक, खेल, स्वागत और सजावट कमेटियां बनाई गई हैं. बता दें कि कोरोना काल में दो सालों तक इस अंतरराज्यीय मेले का आयोजन नहीं हो पाया था.

लेकिन इस बार इस मेले को धूमधाम से मनाया जाएगा. तीन दिवसीय मेले में पूर्व की भांति ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी. इसके अलावा अस्थायी बाजार भी सजाया जाएगा. इसमें रोजमर्रा के सभी सामान उपलब्ध रहेंगे. नगर परिषद कुल्लू (Kullu City Council) के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि नगर परिषद ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अलग-अलग कमेटियां विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगी. इसके निर्देश कमेटी सदस्यों को जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details