हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू: बंजार विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Oct 20, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 7:13 PM IST

बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी (Candidate Surendra Shourie) ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस जनसभा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

Banjar assembly seat
बंजार विधानसभा

कुल्लू:जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी (Candidate Surendra Shourie) ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) भी इस जनसभा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. भाजपा के द्वारा पूरे प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव की लिस्ट जारी की गई है. तो वहीं, टिकट न मिलने के कारण कई भाजपा नेता बगावती सुर दिखा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों में नेताओं से वार्ता कर स्थिति साफ करने का काम किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें होती रहती है क्योंकि कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाते हैं और वे चुनाव लड़ने का भी मन बनाते हैं. लेकिन भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और कोई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सबके साथ चर्चा की जाएगी. आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब भाजपा का टिकट आवंटन कार्यक्रम पूरा हो चुका है और सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में सभी सीटों पर भाजपा नेताओं के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां पर लोगों में सरकार के काम को लेकर काफी जोश है और बंजार विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से यहां की जनता को भी काफी फायदा पहुंचा है.
पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग एसडीएम कार्यालय में भरा नामांकन

ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और आने वाले समय में यहां से भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे. बता दें, भाजपा ने सराज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज सीट से बीते रोज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी कुल देवी और कुल देवता मतलोड़ा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुंचे थे.

Last Updated :Oct 20, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details