हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

युवा कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर, विधानसभा स्तर पर हो रही बैठक

By

Published : Dec 18, 2020, 12:03 PM IST

युवा कांग्रेस पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर रही है. बैठक में युवाओं को पंचायत चुनाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

युवा कांग्रेस बैठक
युवा कांग्रेस बैठक

किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर के दो दिन दौरे पर आए प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने भावानगर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब कुछ समय के बाद पंचायती राज के चुनाव शुरू होंगे.

इसके मद्देनजर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. हर विधानसभा स्तर पर युवा पंचायत की बैठक की जाए ताकि पंचायत चुनाव में युवाओं को मैदान में उतारा जाए और हर पंचायत में युवा प्रत्याशी जीतकर गांव का विकास करें.

वीडियो

निगम भंडारी ने कहा कि वह खुद प्रदेश के हर दो विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर युवा पंचायत करेंगे, जिसमें युवाओं से वह पंचायतीराज चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे. नेगी ने कहा कि उनके प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर अब वह युवा संगठन के साथ साथ पूरे प्रदेश में पंचायती राज के चुनावों की रणनीति की तैयारियों में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details