हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Road Accident In Kinnaur: किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी टिप्पर, दो की मौत

By

Published : Jun 4, 2023, 8:31 PM IST

हिमाचल के जिला किन्नौर के चौरा में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक टिप्पर खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. Road Accident In Kinnaur

Road Accident In Kinnaur
किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी टिप्पर

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में किन्नौर जिला का है. जहां चौरा के निकट सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार चौरा के पास चील जंगल के पास एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लुढक कर गहरी खाई में जा गिरा टिप्पर:मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ज्यूरी की ओर से भावानगर की ओर जा रहा एक टिप्पर चौरा के निकट लुढक कर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में टिप्पर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. होम गार्ड, पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से शव को गहरी खाई से निकाला. दोनों मृत्तक नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं.

मृत्तकों के आश्रितों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि: हादसे में टिप्पर में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर एसडीएम विमला वर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन की ओर से एसडीएम विमला वर्मा ने मृत्तकों के आश्रितों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी. शव को नागरिक अस्पताल भावानगर में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया है. हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और शव क्षत-विक्षत हो गए थे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इस दुर्घटना की छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Kinnaur: किन्नौर के रिकांग पिओ PWD रेस्ट हाउस के पास आल्टो दुर्घटनाग्रस्त, टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details