हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर के पागल नाला में बारिश के चलते सड़क पर गिरा मलबा, नेशनल हाइवे-5 बाधित

By

Published : May 31, 2023, 4:18 PM IST

Updated : May 31, 2023, 4:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तेज बारिश के चलते पागल नाला में भयंकर मलबा गिरा है. जिसके कारण नेशलन हाइवे-5 पूरी तरह से बाधित हो गया है. फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वही प्रशासन द्वारा 2 जून तक बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी है.

Heavy Debris In Pagal Nala Of Kinnaur
किन्नौर के पागल नाला मे बारिश के चलते सड़क पर गिरा मलबा

किन्नौर के पागल नाला मे बारिश के चलते सड़क पर गिरा मलबा

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले के नदी-नाले उफान पर है और जगह-जगह पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की सूचना भी मिल रही है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है. किन्नौर मे तेज बारिश के चलते टापरी उपतहसील के अंतर्गत आने वाले पागल नाला मे भयंकर मलबा गिरा है. जिसके कारण पागल नाला के पास नेशलन हाइवे-5 पूरी तरह बाधित हो गया है और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.

पागल नाले में गिरा मलबा:दरअसल, किन्नौर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है. जिले में आज सुबह तेज बारिश के कारण पागल नाले में अचानक मलबा गिर गया. जिसके चलते नेशनल हाइवे-5 बाधित हो गया. सड़क के दोनों किनारे वाहन फंस गए. वहीं, पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने पर्यटकों समेत जिले के लोगों को मौसम अनुकूल होने तक सफर करने से परहेज करने का आग्रह किया है.

2 जून तक बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी:बता दें किन्नौर जिले मे 2 जून 2023 तक बारिश व बर्फबारी का प्रशासन ने पूर्व में ही अलर्ट जारी किया है, ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो. जिले में लगातार बारिश के चलते बागवानों और किसानों को तो नुकसान है ही और पर्यटकों को भी ऊंचे पर्यटन इलाकों में फंसने की आशंका बढ़ रही है. लिहाजा प्रशासन ने पर्यटकों को जिन भी क्षेत्रों मे रुके हुए है उन्हीं स्थानों पर रुकने का आग्रह किया है. जिले मे बारिश के चलते सतलुज नदी समेत अन्य छोटे नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. जिसके चलते बाढ़ का खतरा बढ़ चुका है और नदी-नालों के पास बसे हुए ग्रामीण इलाकों के लोगों को नदी नालों के समीप मौसम अनुकूल होने तक आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़े:किन्नौर में भूस्खलन से NH-5 बाधित, दोपहर तक लोगों को होना पड़ेगा परेशान

Last Updated : May 31, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details