हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कौन सा अतिरिक्त राहत पैकेज केंद्र ने हिमाचल को दिया- जगत सिंह नेगी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 6:22 PM IST

हिमाचल सरकार में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा को लेकर केंद्र ने कौन सा अतिरिक्त राहत पैकैज हिमाचल को दिया है?. पढ़ें पूरी खबर... (Jagat Singh Negi On Jairam Thakur) (Jagat Singh Negi Targeted PM Modi).

Jagat Singh Negi On Jairam Thakur
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में आपदाओं से निपटने हेतू सरकार ने जनता की हर संभव मदद की है और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अंदर विकास कार्यों को गति देने हेतू 4500 रुपये के बजट का प्रावधान किया है और प्रदेश के अंदर विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल सरकार की कोई मदद नहीं की ना ही देश के प्रधानमंत्री ने इस विषय पर प्रदेश सरकार से संवेदनाएं प्रकट की.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर आपदा से लोगों का भारी नुकसान हुआ है और सरकार आपदा से निपटने हेतू लगातार मैदान में उतरकर काम कर रही है. वहीं, विपक्ष के नेतागण मीडिया व सोशल मीडिया पर बेबुनियाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं जो स्वस्थ राजनीति के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिना वजह व बिना तथ्यों के आरोप लगाने का काम करते हैं और सरकार पर बेबुनियाद बयानबाजी करते रहते हैं. जिसका कोई मोल नहीं होता है और प्रदेश की जनता को विपक्ष के बेबुनियाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बारे में सब कुछ पता है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में भी जाति के आधार पर जनगणना होगी, किसी को नहीं होना चाहिए ऐतराज- हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details