हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ज्‍वालामुखी में सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्‍कार, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

By

Published : Aug 2, 2021, 8:05 PM IST

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र (Jawalamukhi Assembly Constituency) के जटलाहड़ में सोमवार को पारंपरिक विधि विधान व रीति रिवाजों को छोड़ आज एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है. जानकारी के अनुसार सैनिक की पश्चिम बंगाल में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जटलाहड़ फकलोह ज्वालामुखी राजकीय सम्मान (State Honor)के साथ सैनिकों द्वारा पहुंचाया गया.

a daughter gave fire to her father in Jwalamukhi
फोटो

ज्वालामुखी: पारंपरिक विधि विधान व रीति रिवाजों को छोड़ आज एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है. इस पल का साक्षी पूरा गांव बना है जिन्होंने नम आंखों से सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित (Pay Tribute To Soldier) की. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र (Jawalamukhi Assembly Constituency) के जटलाहड़ के एक सैनिक की पश्चिम बंगाल में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई.

सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जटलाहड़ फकलोह ज्वालामुखी राजकीय सम्मान के साथ सैनिकों द्वारा पहुंचाया गया. इस मौके पर प्रसाशन की तरफ से एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर (SDM Jawalamukhi Manoj Thakur) ने सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वीडियो

वहीं, गांव के प्रधान, उपप्रधान, सदस्य व अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जब सैनिक का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया गया तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और पत्नी तो बेहोश भी हो गई थी. विधि विधान सहित राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया और बड़ी बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी.

सैनिकों व प्रसाशन द्वारा श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) भी दिया गया. जिसमें हवाई फायरिंग (Aerial Firing) किए गए. सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे गांव के लोग श्मशान घाट पहुंचे और सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की.

सैनिक नंद किशोर की उम्र 53 वर्ष थी. नंद किशोर पश्चिम बंगाल में सेना में तैनात थे. सूचना के मुताबिक नंद किशोर की ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका आज पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जटलाहड़ पहुंचाया गया और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) ज्वालामुखी नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल (Delhi Convent School) के सामने बने श्मशान घाट पर किया गया. नंद किशोर अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा: उपचुनावों में होगा भाजपा का बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details