हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इंदु गोस्वामी ने पालमपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना के कार्य का किया शिलान्यास

By

Published : Apr 14, 2021, 9:40 PM IST

पालमपुर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर के संयुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि संयुक्त कार्यालय परिसर में 15 लाख की लगत से बाबा साहेब की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका आज शिलान्यास किया गया है.

rajya-sabha-mp-indu-goswami-laid-the-foundation-stone-for-baba-sahibs-statue-installation-work
फोटो

पालमपुर:बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर के संयुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर जीवनप्रयंत देश के पिछड़े, शोषित और गरीब वर्ग के लिए संघर्ष किया और उन्होंने सुदृढ़ व सशक्त संविधान दिया है. उस संविधान ने पूरे देश और समाज को एकजुटता में पिरोया है और देश को एकजुट रखने में अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

संयुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि संयुक्त कार्यालय परिसर में 15 लाख की लगत से बाबा साहेब की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका आज शिलान्यास किया गया है. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को टीका उत्सव का शुभारम्भ किया था जिसका आज समापन है और आज स्वयं कोरोना का दूसरा टीका लगवाया है और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया.

वीडियो.

कोरोना वैक्सीन लगाने का लोगों से किया अनुरोध

साथ में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन लिए जिस आयु वर्ग में व्यवस्था की गई है वो वैक्सीन अवश्य लगवाएं इसके कोई भी दुष्परिणाम नहीं है और यह सुरक्षा का कवच है व जब कोई वैक्सीन लगवाता है तो आप अपने को तो सुरक्षित करते ही हैं और देश को भी सुरक्षित करते हैं. उन्होंने युवाओं और लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग अर्थिक रूप से कमजोर है और वैक्सीनेशन सेंटर नहीं जा सकते हैं तो उनकी सहायता करें व वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाएं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 17 मई तक स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाएं, यूजी एग्जाम भी पोस्टपोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details