पालमपुर:बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर के संयुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर जीवनप्रयंत देश के पिछड़े, शोषित और गरीब वर्ग के लिए संघर्ष किया और उन्होंने सुदृढ़ व सशक्त संविधान दिया है. उस संविधान ने पूरे देश और समाज को एकजुटता में पिरोया है और देश को एकजुट रखने में अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
संयुक्त कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि संयुक्त कार्यालय परिसर में 15 लाख की लगत से बाबा साहेब की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसका आज शिलान्यास किया गया है. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को टीका उत्सव का शुभारम्भ किया था जिसका आज समापन है और आज स्वयं कोरोना का दूसरा टीका लगवाया है और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया.