हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बार्बर शॉप व ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पुलिस ने लगाई फटकार

By

Published : May 27, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 27, 2020, 1:08 PM IST

ज्वालामुखी में बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खूब फटकार लगाई.

Social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग

ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खूब फटकार लगाई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश भी दिए.

पुलिस प्रशासन का कहना था कि लोगों को प्रसाशन व पुलिस का सहयोग करना चाहिए. इसके चलते कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दें. यही नहीं किसी जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाए जाने पर उसका विरोध करें और अच्छे नागरिक होने का संदेश दें.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर लीला शर्मा द्वारा ट्रेनिंग के लिए बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर के 2 बैच अलग-अलग समय पर संबंधित स्थान पर बुलाए गए थे. इस बीच दोनों ही बैच एक समय पर ही यहां एकत्रित हो गए. देखते ही देखते करीब 150 लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए. वहीं, पुलिस सूचना मिले पर मौके पर पहुंची और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए.

बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर के लिए ये रहेंगी हिदायतें

बार्बर शॉप और ब्यूटी पार्लर खुलने के बाद कस्टमर डिटेल, निजी एप्रन, निजी कटिंग शीट, दुकानों में भीड़ नहीं रहेगी, इन बातों का ध्यान रखना होगा. साथ ही ग्राहक को फोन कर ही समय दिया जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. अपने टूल्स या औजारों को सेनिटाइज करें. साथ ही उबले हुए पानी में भी इन औजारों को रख सकते हैं. इसके अलावा एक बार इस्तेमाल में लाए हुए एप्रन और कटिंग शीट को गर्म पानी में धोने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें. इसके अलावा डिस्पोजेबल कटिंग शीट का ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. ट्रेनिंग ले चुके बार्बर व ब्यूटी पार्लर के लोगों को संबंधित विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

काम करने वालों को दिए निर्देश

हेयर सैलून व व्यूटी पार्लर का काम करने वाले लोगों के लिए सबंधित विभाग से दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत काम करने से पहले अपने हाथों पर ग्लव्स लगाएं. इसके अलावा फेस शील्ड व हेयर कवर, हैंड ग्लव्स व एप्रन लगाएं.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 60 पहुंची संक्रमितों की संख्या

Last Updated :May 27, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details