हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

7 अप्रैल को होंगे धर्मशाला नगर निगम के चुनाव, 22 से 24 मार्च तक भर सकते हैं नामांकन

By

Published : Mar 13, 2021, 7:47 PM IST

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम धर्मशाला 7 अप्रैल को चुनाव होना है.नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-एवं-सब-डिविजनल ऑफिसर (सिविल), धर्मशाला (प्राधिकरण) के कार्यालय में 22, 23 और 24 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तक दाखिल किए जा सकते हैं.

Mc election in Dharamshala will be on 7th April
फोटो

धर्मशाला: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम धर्मशाला 7 अप्रैल को चुनाव होना है. इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-एवं-सब-डिविजनल ऑफिसर (सिविल), धर्मशाला (प्राधिकरण) के कार्यालय में 22, 23 और 24 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तक दाखिल किए जा सकते हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र के प्रपत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की संमीक्षा 25 मार्च, 2021 को सुबह 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक की जाएगी.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी की वापसी की सूचना उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे के बीच दी जा सकती है. नाम वापसी के समय के तुरंत बाद 27 मार्च 2021 को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे.

7 अप्रैल को ही होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, धर्मशाला द्वारा अपने कार्यालय के सूचना पट्ट और अन्य विशिष्ट स्थानों पर नगर निगम धर्मशाला के स्थानीय अधिकार क्षेत्र में 22 मार्च, 2021 को या उससे पहले प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच मतदान होगा और मतदान के उपरांत 7 अप्रैल को ही मतगणना नगर निगम मुख्यालय धर्मशाला में की जाएगी.

पढ़ें:हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details