हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kangra: कांगड़ा पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

By

Published : Aug 1, 2023, 12:01 PM IST

कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत तीन आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. (Kangra police arrested three accused with chitta) (Kangra drug smuggling case)

Etv Bharat
चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को दबोचा

कांगड़ा: जिले में नशे के कारोबार को रोकने व नशे के सौदागरों को पकड़ने ने के लिए कांगड़ा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत जिला कांगड़ा पुलिस ने दो दिनों में जिला के विभिन्न जगहों से नशे की खेप को ले जा रहे लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. ताजा मामला गगल पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वही थाना रक्कड़ के तहत भी चिट्टा ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वही, मामले की पुष्टि कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की. उन्होंने बताया गगल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को 104.22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी का नाम टोनी (40 वर्ष) है, जो मुरादपुर, पंजाब का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी अजय उर्फ अतुल (23 वर्ष) है. जो ग्राम गुहरा, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. एसपी ने कहा दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गगल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, दूसरे मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस थाना रक्कड़ टीम ने आरोपी राहुल चौधरी निवासी गांव कटयालू, जिला कांगड़ा को 2.91 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना रक्कड़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा जिला कांगड़ा में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Una Crime News: भतीजी ने अपने ताया पर लगाए अश्लील हरकतें करने का आरोप, क्रॉस केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details