हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ICC World Cup 2023: बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला जारी, क्रिकेट प्रेमियों में दिखा भारी उत्साह

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 1:41 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला खेला जा रहा है. बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच रहे हैं. दर्शकों में मैच को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. (ICC World Cup 2023) (BAN vs AFG) (Bangladesh vs Afghanistan)

ICC World Cup 2023
धर्मशाला पहुंचे क्रिकेट प्रेमी

बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज एचपीसीए स्टेडियम का पहला आईसीसी वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला खेला जा रहा है. वहीं, क्रिकेट की इस दमदार पारी को देखेने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हैं. दर्शकों में बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच को लेकर खासा उत्साह है. मैच देखने पहुंचे दर्शक अपनी-अपनी पसंदीदा क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

HRTC ने चलाई 30 शटल बसें: एचपीसीए स्टेडियम में हो रहे इस वनडे क्रिकेट महामुकाबले के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हुए हैं. वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोग अपनी-अपनी टीमों को लेकर खासे उत्साहित हैं. बाहरी राज्यों से आए दर्शकों को पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तक दर्शकों को पहुंचाने के लिए एचआरटीसी द्वारा 30 शटल बसों का मुहैया करवाई गई, ताकि दर्शकों को पार्किंग स्थल से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. इन शटल बसों के जरिए ही दर्शकों को पार्किंग एरिया से स्टेडियम तक पहुंचाया गया.

धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था:मैच के दौरान शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या न आए, इसके लिए एचआरटीसी द्वारा आज के लिए 30 शटल बसों को चलाया गया है. वहीं, अगर बात की जाए सुरक्षा व्यवस्था की तो धर्मशाला में कांगड़ा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए हैं. जगह-जगह पुलिस नाके लगे हुए हैं और स्टेडियम के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इलाके में ट्रैफिक सिस्टम सुचारू बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:ICC ODI World Cup 2023 Bangladesh vs Afghanistan : 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान के 50 रन पूरे, शाकिब को मिली एक सफलता, स्कोर 50/1

Last Updated :Oct 7, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details