हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal TET Schedule: शिक्षा बोर्ड ने अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल बदला, अब इस दिन होगी परीक्षा

By

Published : Nov 18, 2022, 6:41 PM IST

Himachal TET Schedule
Himachal TET Schedule ()

हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित अध्‍यापक पात्रता परीक्षा के शेड्यूल में फेरबदल किया गया (Teacher Eligibility Test in Himachal) है. दिसंबर में होने जा रही आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है. अब 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षा, 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला: 18 दिसंबर को उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जा रही लिपिक व प्रोसेस सर्वर पदों की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए तथा विद्यार्थियों के हित व उन्हें बेहतरीन अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) द्वारा दिसंबर माह में आयोजित की जाने वाली 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है.(Teacher Eligibility Test in Himachal).

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथियों में आंशिक फेरबदल किया गया है और 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को अब 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन का कार्य भी वीरवार से आरंभ कर दिया गया है. (Himachal TET Schedule)(Himachal Pradesh TET schedule).

उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए 49 स्थल मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 4 हजार से अधिक अध्यापक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास है कि 10 से 15 दिन में मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा: आर्जीमोन सीड मिले सरसाें के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मौत, DC ने उपयोग न करने की दी हिदायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details