हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

धर्मशाला में बूथ पलकों के लिए कार्यशाला का आयोजन, विधानसभा चुनाव को लेकर बनी ये रणनीति

By

Published : Apr 29, 2022, 7:49 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में जुटी गई है. पर्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशाला आयोजित कर बूथ पालकों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र रेत में ग्रामकेन्द्र प्रमुख कार्यशाला का आयोजन (Workshop for BJP Workers in Dharamshala ) किया गया. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in-charge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि इस कार्यशाला में बूथ पलकों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

Workshop for BJP Workers in Dharamshala
धर्मशाला में बूथ पलकों के लिए कार्यशाला का आयोजन.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र रेत में ग्रामकेन्द्र प्रमुख कार्यशाला का आयोजन (Workshop for BJP Workers in Dharamshala) किया गया. इस कार्यशाला में जिला कांगड़ा के हर बूथ से बूथ पालक भी भारी संख्या में पहुंचे. इस कार्यशाला के दौरान बूथ पलकों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. साथ ही इस कार्यशाला के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections 2022) को लेकर भी रणनीति बनाई गई व हर बूथ को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in-charge Avinash Rai Khanna) ने कहा कि इस कार्यशाला में जिला के ग्राम केंद्र के प्रमुखों की बैठक रखी गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भाजपा का यह मकसद है कि ग्राम केंद्र के जो प्रमुख हैं, उन्हें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चली जा रही सभी योजनाओं की पूरी जानकारी हो. इसके साथ ही ग्राम केंद्र प्रमुख होने के नाते उनकी क्या जिम्मेदारी बनती है और इन योजनाओं को बूथ स्तर तक किस तरह से पहुंचना है इस बात को लेकर भी उन्हें बताया गया है.

हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना. (वीडियो.)

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में बूथ को मजबूत करना भी जरूरी है क्योंकि चुनावों के दौरान जिस पार्टी ने बूथ जीत लिए व निश्चित रूप से चुनाव भी जीत जाती है. उन्होंने कहा कि एसटी, एससी लोगों के ऊपर जो लोन बकाया था, उसका ब्याज भाजपा सरकार ने माफ कर दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा पंक्ति में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी सुविधाओं को पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चौकीदारों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय में भी बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैला कर राजनीति (Avinash Rai Khanna on congress) करने चाहते हैं. उनके खिलाफ हमारे कार्यकर्ता उठें और सचाई से लोगों को रूबरू करवा सकें.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस को सिर्फ वंशवाद की राजनीति में विश्वास, पार्टी में आम कार्यकर्ता नहीं बन सकता नेता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details