हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: पहले नवरात्रि पर मां ब्रजेश्वरी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मां के जयकारों से गूंज उठा मंदिर

शारदीय नवरात्रि 2023 की शुरुआत हो गई है. कांगड़ा स्थित मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर (Maa Bajreshwari Temple in Kangra) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई है. मां ब्रजेश्वरी के दरबार में मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठा. बता दें, सुबह से ही श्रद्धालु लाइनों में लग कर मां के दर्शन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Shardiya Navratri 2023)

Devotees in Kangra Maa Brajeshwari temple
पहले नवरात्र पर मां ब्रजेश्वरी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 7:40 PM IST

कांगड़ा मां ब्रजेश्वरी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु

कांगड़ा:आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शुरू हुए पहले नवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई. रविवार को मां ब्रजेश्वरी देवी का मंदिर भी मां के जयकारों से गूंज उठा. दरअसल, मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के कपाट को सुबह 5 बजे से ही भक्तों के लिए खोल दिये गए थे. वहीं, सुबह से ही श्रद्धालु भी लाइनों में लग कर मां के दर्शन कर रहे थे. बता दें कि मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर को रंगबिरंगे फूलो से सजाया गया है, मंदिर के सुंदरता को देखकर श्रद्धालु भी मंदिर की तारीफ करते हुए नजर आए.

दरअसल, मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए जिला कांगड़ा प्रशासन ने जहां एक ओर पुलिस के जवानों के तैनाती की है. वहीं, अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि बाहरी राज्यों से माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. प्रशासन द्वारा कांगड़ा में अस्थायी तौर पर पार्किंग का भी निर्माण किया गया है, क्योंकि गुप्त नवरात्रि के दौरान हिमाचल प्रदेश का मौसम खराब था और ज्यादा श्रद्धालु मां के दर्शन करने नहीं पहुंच सके थे, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है तो ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का मां के मंदिर में पहुचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बता दें कि मंदिर प्रशासन की और से भी मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवा दी गई है. वहीं, ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में मंदिर प्रशासन की और से तीनों समय लंगर और पीने के पानी का भी प्रवधान किया गया है, ताकि मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, रविवार को सभी भक्त भी लाइनों में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:Sharadiya Navratri 2023: नवरात्री को लेकर शिमला के मंदिरों में तैयारियां शुरू, तारादेवी के लिए HRTC चलाएगा विशेष बस

Last Updated : Oct 15, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details