हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांगड़ा के 15 निजी अस्पतालों में मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा

By

Published : Mar 1, 2021, 6:10 PM IST

कांगड़ा में आयुष्मान भारत के तहत जो 15 निजी अस्पताल पंजीकृत है, जिनमें कोरोना वैक्सीन लगेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला में 15 अस्पताल प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पंजीकृत हैं, इनमें टीकाकरण की सुविधा भी होगी.

Corona vaccine
फोटो

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. अब निजी अस्पतालों में भी अगले सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. जिला कांगड़ा में आयुष्मान भारत के तहत जो 15 निजी अस्पताल पंजीकृत है, जिनमें कोरोना वैक्सीन लगेगी.

इनमें जेवीआर आइ अस्‍पताल ज्वालाजी, अशोक मेमोरियल अस्पताल, सूर्य अस्पताल, एसएमआई अस्पताल, पंचशील नर्सिंग अस्पताल, नवजीवन अस्पताल, एमएमएस रोटरी आइ अस्पताल मारंडा, मेपल लिफ अस्पताल, कर्ण अस्पताल, जेपीआर आइ अस्पताल, नीना पाहवा, केडी आइ अस्पताल, आनंद अस्पताल और एडवांस डाइग्नोज सेंटर शामिल हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला में 15 अस्पताल प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पंजीकृत हैं, इनमें टीकाकरण की सुविधा भी होगी.

पढ़ें:कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details