हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीयू के स्थायी भवन को लेकर ABVP ने किया वीसी का घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

By

Published : Feb 28, 2020, 2:50 PM IST

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस सहित अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने सीयू के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री का घेराव किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी का घेराव कर 5 दिन के भीतर लंबित मांगों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया. एबीवीपी ने मांगे पूरी न करने पर फिर से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

CU himachal pradesh
सीयू स्थायी कैंपस को लेकर वीसी का घेराव.

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस सहित अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने सीयू के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री का घेराव किया. इससे पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी कार्यालय के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी का घेराव कर 5 दिन के भीतर लंबित मांगों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया. एबीवीपी ने मांगे पूरी न करने पर फिर से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू के स्टूडेंटस की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर दूर किया जा सकता है. कुछ मांगें को पूरा कर दिया गया हैं और अन्य मांगों को भी आने वाले दिनों में जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थायी कैंपस निर्माण का कार्य प्रोसेस में है.

विश्वविद्यालय के लिए देहरा में भूमि चयनित कर ली गई है और धर्मशाला में अधिकतर भूमि वन विभाग की है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयासरत हैं और भारत सरकार से एनओसी मिलने का इंतजार कर रही है.

डॉ. कुलदीप चंद ने कहा कि डीपीआर बन चुकी है और डीपीआर मंजूर होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ का बजट भी प्रथम चरण के लिए स्वीकृत किया है. धर्मशाला के जदरांगल में 700 एकड़ के लगभग भूमि मांगी गई है, इसमें 80 कनाल सरकारी भूमि सीयू के नाम हस्तांतरित हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: घर पहुंचा बिलासपुर के 22 वर्षीय सैनिक का पार्थिव शरीर, हिमस्खलन की चपेट में आने से हुए थे शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details