हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Paper Leak Case: पेपर लीक प्रकरण में पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड बढ़ा, एक्शन में विजिलेंस

By

Published : Jul 4, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 7:28 AM IST

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. मामले में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को निलंबित किया गया था. अब पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Himachal Paper Leak Case
पेपर लीक प्रकरण में पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड बढ़ा

हमीरपुर:पेपर लीक प्रकरण में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर का सस्पेंशन पीरियड तीन महीने बढ़ाया गया है. इस मामले में पूर्व सचिव को आरोपी बनाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अब इस सस्पेंशन को रिव्यू करने के बाद केस की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है. ऐसे में अब निलंबन तीन महीने और जारी रहेगी.

बता दें कि पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. फिलहाल आयोग की भर्तियां लोक सेवा आयोग को शिमला ट्रांसफर कर दी गई हैं. विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की जेओएआईटी पोस्ट कोड 965, पोस्ट कोड 962, पोस्ट कोड 939, जूनियर एडिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819, जेओए आईटी 817, 899 और 970, 971 में 10 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है.

गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने अब तक तीन मामलों में चार्जशीट कोर्ट में दायर की है. आरोपी पूर्व सचिव और एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर का नाम अभी तक पांच एफआईआर में शामिल है और तीन पोस्ट कोड में आरोपी सचिव का नाम शामिल करने के लिए विजिलेंस ने प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले की जांच में विजिलेंस ने अभी छह पोस्ट कोड की जांच के लिए साक्ष्य फोरेंसिक लैब में भेजे हैं.

मामले में विजिलेंस की तरफ से और एफआईआर दर्ज की जा सकती है. संभावना जताई जा रही है कि अभी और पोस्ट कोड की जांच में आरोपी सचिव का नाम जुड़ सकता है, ऐसे भी अधिकारी के सस्पेंशन को जारी रखा गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल जेई सिविल भर्ती पेपर लीक मामला, विजिलेंस ने 4 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Last Updated : Jul 4, 2023, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details