हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Hamirpur: फिल्मी अंदाज में कर रहे थे चरस की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Nov 15, 2022, 8:40 PM IST

फिल्मी अंदाज में कर रहे थे चरस की तस्करी
फिल्मी अंदाज में कर रहे थे चरस की तस्करी ()

हमीरपुर जिले में फिल्मी तरीके से चरस की तस्करी का मामला सामने आया है. जिला पुलिस हमीरपुर की मुस्तैदी से तस्करों की चालाकी का भंडाफोड़ हुआ (Hamirpur police caught charas) है. सदर थाना हमीरपुर के तहत भिड़ा में पैट्रोल पंप के समीप दो युवकों से 1.782 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की है. मामले में सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर:हिमाचल में नशे की तस्करी के नए-नए तरीके शातिर इजात कर रहे हैं. एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में फिल्मी तरीके से चरस की तस्करी का मामला सामने आया है. हमीरपुर पुलिस की मुस्तैदी से तस्करों की चालाकी का भंडाफोड़ (Hamirpur police caught charas) हुआ है. सदर थाना हमीरपुर के तहत भिड़ा में पैट्रोल पंप के समीप दो युवकों से 1.782 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की है. मामले में सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी टो करके आरोपी एक ट्राले के जरिए चरस ला रहे थे. टो की गई इस गाड़ी में ही चरस रखी गई थी.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बरामद की गई गाड़ी में चरस की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने इस गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया था और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैनात की थी. पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों आरोपियों ने गाड़ी को टो किया और एक ट्राले के जरिए हमीरपुर के तरफ ला रहे थे. इसी दौरान भिड़ा के समीप पेट्रोल पंप दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.

आरोपियों की पहचान मुकेश निवासी गांव अणु तहसील एवं जिला हमीरपुर और अजय निवासी गांव बरोहा तहसील एवं जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और गाड़ी को भी बॉन्ड कर दिया गया है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा. (charas recovered in hamirpur).

ये भी पढे़ं:धर्मशाला: 8 दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का शव बरामद, गुणा माता ट्रैकिंग पर गया था विदेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details