हमीरपुर:हमीरपुर जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. इस जिले 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. ये जिला हिमाचल की सियासत के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस जिले से ही हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल और मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर का संबंध है. हालांकि बीजेपी ने इस बार प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया लेकिन अनुराग ठाकुर और धूमल दोनों ने ही जोर-शोर से प्रचार किया था. पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े चेहरे भी इस जिले में प्रचार के लिए आए थे लेकिन जिले में बीजेपी के हाथ एक भी सीट नहीं लगी. जबकि साल 2017 में इस जिले में 3 सीटें कांग्रेस और दो बीजेपी के पास थी. इस बार 5 सीटों पर बीजेपी को हार मिली है.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र-साल 2017 की तरह इस बार भी सुजानपुर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर इस बार 398 वोट से फैसला हुआ. बीजेपी ने इस सीट पर इस बार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की बजाय कैप्टन रणजीत सिंह को टिकट दिया था. जिन्हें 27,280 वोट मिले था. वहीं कांग्रेस ने राजेंद्र राणा को ही मैदान में उतारा और उन्हें महज 398 वोट से जीत मिली. राजेंद्र राणा को 27678 वोट मिले. गौरतलब है कि साल 2017 में इस सीट पर राजेंद्र राणा और प्रेम कुमार धूमल के बीच मुकाबला हुआ था.
भोरंज विधानसभा क्षेत्र-इस सीट पर भी मुकाबला महज 60 सीट से फाइनल हुआ. कांग्रेस के सुरेश कुमार ने यहां से महज 60 वोट से चुनाव जीता. बीजेपी उम्मीदवार अनिल धीमान को 24719 और कांग्रेस के सुरेश कुमार को 24779 वोट मिले.
हमीरपुर विधानसभा सीट- 25916 वोट लेकर विजयी बने आशीष शर्मा, 12879 वोट से हासिल की जीत. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने 13037 वोट लिए, जबकि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने तीसरे नंबर पर रहते हुए 12794 वोट हासिल किए.
बड़सर विधानसभा सीट: हमीरपुर की बड़सर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के इंद्रदत लखनपाल ने 30,293 वोट हासिल कर चुनाव जीता. जबकि बीजेपी की माया शर्मा सिर्फ 16,501 वोट ही हासिल कर पाई.
नादौन विधानसभा क्षेत्र- इस सीट पर कांग्रसे के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने करीब 4 हजार वोट से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार को मात दी. सुक्खू को 36,142 वोट मिले जबकि विजय कुमार को 32773 वोट.