हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सेना में जाकर जीता था मेडल, अब चुनाव जीतकर MLA बनेंगे रंजीत: धूमल

By

Published : Nov 8, 2022, 12:42 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) ने सोमवार को सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी सेवानिवृत्त कैप्टन रणजीत सिंह के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सेना में जाकर कैप्टन ने सेना मेडल जीता है और अब वे चुनाव में उतरा हैं. ऐसे में उन्हें विधायक बनाकर ही विधानसभा भेजना है. पढे़ं पूरी खबर...

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

हमीरपुर:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) ने सोमवार को सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी सेवानिवृत्त कैप्टन रणजीत सिंह के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सेना में जाकर कैप्टन ने सेना मेडल जीता है और अब वे चुनाव में उतरा हैं. ऐसे में उन्हें विधायक बनाकर ही विधानसभा भेजना है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले की 5 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी. प्रदेश में वर्तमान समय में चारों तरफ कमल का फूल खिलता हुआ नजर आ रहा है.

प्रचार के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सुजानपुर की जनता से 9 नवंबर को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दूसरी बार सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में आ रहे हैं. ऐसे में सभी लोग 9 नवंबर को सुबह 11 बजे ऐतिहासिक मैदान में पहुंचकर भाजपा के शीर्ष नेता का संबोधन सुनेंगे.

धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सबसे बड़ी और पुरानी मांग, वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया था. इसी सुजानपुर की धरती से वन रैंक, वन पेंशन को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहाल करने की मांग की थी और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पूर्व सैनिकों की इस जनहित की मांग को पूरा किया था. ऐसे में पूर्व सैनिक इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लें.

उन्होंने कहा कि इस रैली में पूर्व सैनिक अपनी रेजिमेंट की टोपी और मेडल लगाकर आएंगे और यह एक आभार के रूप में होगा. पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस रैली के जरिए वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए आभार व्यक्त करेंगे. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें:बड़सर की जनता का मूड: या तो नेता छोड़ें पेंशन या कर्मचारियों को भी दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details