हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर पूर्व सीएम धूमल का तंज, बोले: कुछ लोग न पढ़ते हैं और न ही सीखते

By

Published : Aug 1, 2023, 4:58 PM IST

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई कांग्रेसी नेता हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बाद केंद्र से कर चुके हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस मांग पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2008 में कांग्रेस सरकार में राष्ट्रीय आपदा के लिए तय नियमों को कांग्रेसी पढ़ें फिर मांग करें. पढ़ें पूरी खबर..

Former CM Prem Kumar Dhumal attacked CM Sukhu
सीएम सुक्खू पर प्रेम कुमार धूमल का हमला

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का बयान

हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मांग पर यह तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार के नेता यह जान लें कि राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए खुद कांग्रेस सरकार ने ही वर्ष 2008 में ही नियम तय किए थे, लेकिन अब ज्ञान की कमी के चलते कांग्रेस नेता बयानबाजी कर रहे हैं.

केंद्र सरकार से जारी हो चुकी है आपदा के लिए दो किश्तें:धूमल ने कहा कि हिमाचल में आपदा के लिए दो किश्ते केन्द्र सरकार से जारी हो चुकी है. धूमल ने कहा कि केन्द्र सरकार की केन्द्रीय टीम के द्वारा आंकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद और मदद हिमाचल की होगी. उन्होंने कहा कि अगर कम सहायता मिली होगी तो और सहायता दी जाएगी. इस लिए कांग्रेस को उतावाला होने की जरूरत नही है. धूमल ने कहा कि आपदा की भरपाई होनी चाहिए लेकिन नियमों को सब को पालन करना होगा.

'केन्द्र सरकार की केन्द्रीय टीम के द्वारा आंकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद और मदद हिमाचल की होगी' :-प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री

'हिमाचल को अपना घर मानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी':पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद स्वास्थ्य मोबाइल योजना शुरू की है. सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने कोरोना के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उस समय कोरोना के मरीजों को लाने ले जाने में आनाकानी कर रहे थे तो सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने दिल खोल कर सेवा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर मानते हैं और उन्होंने हिमाचल की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ये भी पढ़ें:ब्यास नदी में तबाही को रोकने के लिए कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट, सेतु भारतम परियोजना-सीआरएफ के तहत मिलेंगे 350 करोड़ रुपये: नितिन गडकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details