हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीमेंट विवाद के समाधान के लिए भाजपा ने नहीं दिखाई भागीदारी, महज बयान तक सीमित हुए भाजपाई: अवस्थी

By

Published : Jan 26, 2023, 4:27 PM IST

Chief Parliamentary Secretary Sanjay Awasthi
हमीरपुर में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ()

cement controversy in Himachal, Himachal Cement Plants Issue: हिमाचल में चल रहे सीमेंट विवाद को लेकर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि सीमेंट विवाद को लेकर पूरी सरकार चिंतित है और हल निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी

हमीरपुर: सीमेंट विवाद को लेकर हिमाचल में सियासत जारी है. भाजपा के आरोपों के बाद सरकार के 'हनुमान' भी पलटवार करने लगे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान के बाद अब कांग्रेस के अन्य नेता भी भाजपा को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं. हिमाचल में चल रहे सीमेंट विवाद को लेकर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि सीमेंट विवाद को लेकर पूरी सरकार चिंतित है और हल निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीमेंट विवाद को लेकर विपक्ष की बयानबाजी फिजूल की है और आगामी कुछ दिनों में ही सीमेंट विवाद का हल हो जाएगा.

हमीरपुर के सर्किट हाउस में संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कामों को लेकर भाजपा को बयानबाजी न करके अपितु समस्या को हल करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीमेंट विवाद को लेकर अपनी भागेदारी नहीं दिखाई है और केवल बयान ही दिए है.विपक्ष के फिजूलखर्ची के बयानों पर पलटवार करते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि 75 हजार करोड़ का कर्ज भाजपा ने अपने समय में विरासत में कांग्रेस को दिया है. कांग्रेस सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं आई है बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश के विकास के लिए काम करने के लिए योजनाएं लाई जा रही हैं और कमजोर हुए ढांचे को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 45 दिनों में ही सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें-Republic day 2023: ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, CPS सुंदर ठाकुर ने ली परेड की सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details