हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Hamirpur assembly seat: हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 32 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

By

Published : Nov 12, 2022, 8:00 AM IST

हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों से 32 प्रत्याशी चुनावी जंग में उतरे हैं. नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. किस सीट से कितने प्रत्याशी हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....(Candidates in Hamirpur District) (Himachal assembly elections)

हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 32 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 32 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

हमीरपुर:हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा सीटों में कुल 32 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 407578 मतदाता करेंगे. विधानसभा के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. जिला में कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. शनिवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय प्रत्याशियों दिनेश भाटिया और ऋषिका कौशल ने नाम वापिस लिए. सुजानपुर में 4 नामांकन पत्र वापिस लिए गए, जबकि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कवरिंग प्रत्याशी ने नाम वापिस लिया. बड़सर और नादौन में दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए. (Candidates in Hamirpur District) (Assembly constituencies in Hamirpur District) (Himachal assembly elections)

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:

विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज, कुल प्रत्याशी 5

भोरंज सीट पर प्रत्याशी पार्टी
अनिल कुमार भाजपा
जरनैल सिंह बसपा
सुरेश कुमार कांग्रेस
रजनी कौशल आम आदमी पार्टी
पवन कुमार निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर, कुल प्रत्याशी 9

हमीरपुर सीट पर प्रत्याशी पार्टी
नरेंद्र ठाकुर भाजपा
डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा कांग्रेस
डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर माकपा
प्रवीण कौशल बसपा
अभिनय भारद्वाज राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
सुशील कुमार सरोच आम आदमी पार्टी
आशीष कुमार निर्दलीय
आशीष शर्मा निर्दलीय
नरेश कुमार दर्जी निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर, कुल प्रत्याशी 7

बड़सर से प्रत्याशी पार्टी
इंद्र दत्त लखनपाल कांग्रेस
माया शर्मा भाजपा
रतन चंद कटोच बसपा
गुलशन सोनी आम आदमी पार्टी
नरेश कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
परमजीत ढटवालिया हिमाचल जनक्रांति पार्टी
संजीव कुमार निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन, कुल प्रत्याशी 6

नादौन से प्रत्याशी पार्टी
विजय अग्रिहोत्री भाजपा
सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस
देशराज बसपा
शैंकी ठुकराल आम आदमी पार्टी
सुरेंद्र कुमार गौतम निर्दलीय
रणजीत सिंह निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर, कुल प्रत्याशी 5

सुजानपुर से प्रत्याशी पार्टी
रणजीत सिंह भाजपा
राजेंद्र राणा कांग्रेस
ज्ञान चंद बसपा
अनिल राणा आम आदमी पार्टी
राजेश कुमार निर्दलीय

ये भी पढ़ें:Himachal Election 2022: भाजपा के गढ़ सराज में CM जयराम को क्या चुनौती दे पाएंगे ये पांच उम्मीदवार?

ABOUT THE AUTHOR

...view details