हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में महज 30% पोस्टल बैलेट निर्वाचन विभाग के पास पहुंचे, 70% कर्मचारियों ने अभी तक नहीं किया मतदान

By

Published : Dec 1, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 3:29 PM IST

विधानसभा चुनावों की मतगणना (Himachal election result) के लिए हमीरपुर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट को निर्वाचन विभाग के पास पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने कर्मचारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपने पोस्टल बैलेंट को भिजवाएं. पढे़ं पूरी खबर...

Postal ballot in Hamirpur district
Postal ballot in Hamirpur district

हमीरपुर:विधानसभा चुनावों की मतगणना (Himachal election result) के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर ने पूरी तैयारियां मुक्कमल कर ली हैं और अब पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट को निर्वाचन विभाग के पास पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने कर्मचारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपने पोस्टल बैलेंट को भिजवाएं. बता दें कि हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13,572 पोस्टल बैलेट हैं, जिसमें से अभी तक कुल 30 प्रतिशत ही पोस्टल बैलेट निर्वाचन विभाग के पास पहुंचे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी देवश्वेता बनिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने में अब थोड़ा ही समय बचा है, लेकिन पूरे पोस्टल बलैट पेपर अभी तक नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने बताया की बैलेट पेपर डाक के माध्यम से आने हैं, जिसके लिए प्रशासन डाक विभाग से संपर्क में भी है ताकि 8 दिसंबर से पहले-पहले सभी बैलेट पेपर पहुंच जाएं. देवश्वेता बनिक ने बताया कि पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी की जा सके, इसके लिए डाक विभाग से पूरी तरह से संपर्क किया जा रहा है, ताकि जो भी पोस्टल बैलेट आए उन्हें तुरंत पहुंचाया जाए.

DC हमीरपुर देवश्वेता बनिक.

उन्होंने कर्मचारियों से भी अपील की है कि अपने मत का प्रयोग करके जल्द से जल्द मत को भिजवाएं ताकि मतगणना वाले दिन मतगणना की जा सके. बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर विभिन्न कैटेगरी में 13704 पोस्टल बैलेट में 13572 को पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. जिनके तय समय के अनुसार वापिस आने की पूरी उम्मीद है.(Postal ballot in Hamirpur district)(Himachal election 2022).

ये भी पढे़ं:हिमाचल के बेटे कार्तिकेय का कमाल: अब अनिद्रा और बैक पेन से छुटकारा दिलाएगा 'हीलिंग पिलो'

Last Updated :Dec 1, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details