हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Wi-Fi से लैस होंगे हमीरपुर जिले के प्राइमरी स्कूल, 13 स्कूलों पर लगभग 2 करोड़ होगा खर्च

By

Published : Jun 6, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:00 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 13 राजकीय प्राथमिक पाठशाला का कायाकल्प होने जा रहा है. सरकार ने 13 स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 2 करोड़ का बजट जारी किया है. स्कूलों में अब अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सरकार बजट खर्च करने जा रही है.

Government Primary Schools in Hamirpur
वाईफाई से लैस होंगे हमीरपुर जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूल

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार का बयान

हमीरपुर:हमीरपुर जिले में 13 राजकीय प्राथमिक स्कूल वाई फाई से लैस होंगे. 15 लाख की लागत से इन सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होगा. इन स्कूलों के नौनिहाल स्मार्ट क्लासेज में पढ़ेंगे. स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर योजना के तहत यह बजट जारी किया गया है. हर स्कूल को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए इस योजना के अंतर्गत 1500000 का बजट जारी किया गया है. बजट मिलने के बाद अब जल्द ही इन स्कूलों का कायाकल्प होगा. जल्द ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और खेल-खेल में पढ़ाई करना सीखेंगे.

योजना के अंतर्गत इन स्कूलों का हुआ है चयन:बता दें, इन स्कूलों में जल्द ही योजना के अंतर्गत सुविधाओं को अपग्रेड करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन स्कूलों सुविधाओं को अपग्रेड करने में लगभग 2 करोड़ का बजट खर्च होगा. इस स्कूलों में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भकरेड़ी, भोरंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाहू, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्वाहल, घिरथेड़ि, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला छल उपृला, नडीयणा सडियाना, नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटरान, धार, कान्गू, भूपल राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या नादौन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डंगरी, मण तरेटी का चयन किया गया है.

हमीरपुर जिले में स्कूल 472 सरकारी प्राइमरी स्कूल:हमीरपुर जिले को एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है. यहां पर सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों की संख्या भी ज्यादा है. हमीरपुर जिले में सरकारी 472 प्राइमरी स्कूल हैं. इन स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्कूलों में अब अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सरकार बजट खर्च कर रही है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अशोक कुमार ने कहा कि स्कूलों को योजना के अंतर्गत बजट जारी कर दिया गया है. हर स्कूल को 1500000 का बजट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट अलग अलग कार्यों पर खर्च किया जाएगा. ₹800000 स्कूल कैंपस के डेवलपमेंट के लिए, स्मार्ट क्लासेज वाईफाई की सुविधा और कंप्यूटर इत्यादि के लिए 400000 का बजट, खेल गतिविधियों के लिए 75 हजार, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ₹125000 तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए ₹100000 खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अब स्टूडेंट की कैपेसिटी जानना हुआ आसान, हिमाचल में जापान की तर्ज पर डर्मेटोग्लिफिक्स साइंस का प्रयोग

Last Updated :Jun 6, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details