हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के आखिरी दिन पहलवानों ने दिखाए दांव पेच, पटियाला के सन्नी ने जीता कुश्ती का खिताब

By

Published : Aug 4, 2019, 11:20 PM IST

चंबा में मिंजर मेले के आखिरी दिन कुश्ती का आयोजन किया गया. कुश्ती का खिताब पटियाला के सन्नी ने अपने नाम किया. बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कई राज्यों से पहलवान आये थे.

Minjar fair

चंबा: जिला चंबा में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को समापन हो गया. मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश समेत देशभर से आए पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाए.
युवा पहलवानों ने कुश्ती से लोगों का मनोरंजन किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिंजर के आखिरी दिन शिरकत की.

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के आखिरी दिन पहलवानों ने दिखाए दांव पेच

कुश्ती में कई नामी पहलवान भाग लेने आये थे. इन नामी पहलवानों को पछाड़ते हुए पटियाला के युवा पहलवान सनी ने मिंजर का खिताब अपने नाम किया. सन्नी को एक लाख 80 हजार रुपये दिए गए.

ये भी पढ़ें: मिंजर मेले के समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, क्षेत्रवासियों को दी करोड़ों की सौगातें

Intro:अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला की कुश्ती का खिताब जीता पटियाला के सन्नी ने , देश के अलग अलग राज्यों से आये थे पहलवान .

अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज विसर्जन करते हुए विधिवत तरीके से समापन हो गया जिसमे मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर मुख्य रूप से शिरकत की ,इसी दौरान मिंजर का दंगल भी देखने लायक था ,देश के अलगअलग राज्यों से कई होनहार पहलवान आये थे ,और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ,कई युवा पहलवानों ने पानी कुश्ती से कई लोगों का मनोरंजन किया ,इसमें काफी मशकत करते दिखे होनहार पहलवान हालंकि अंतिम राउंड के राउंड में पहलवानों ने जबर्दस्त कुश्ती दिखाते हुए सेमी फाइनल और फाइनल का रास्ता तय किया .Body:कुश्ती के फ़ाइनल राउंड से पहले नामी पहलवानों को पछाड़ते हुए पटियाला के युवा 19 वर्षीय पहलवान सनी ने मिंजर का खिताब अपने नाम किया जिसके चलते सनी को एक लाख 80 हजार रूपये प्रदान किये गए Conclusion:19 वर्षीय इस युवा ने सबको अपनी प्रतिभा से हेरान कर दिया कई ऐसे पहलवान भी आये थे जो भारत में अपना डंका बजा चुके हैं लेकिन वो भी इस युवा पहलवान का तोड़ नहीं निकाल सके जिसके चलते उक्त युवा पहलवान ने कुश्ती अपने नाम की

ABOUT THE AUTHOR

...view details