हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Rain in Chamba: भारी बारिश से चंबा को 50 करोड़ का नुकसान, पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग चार दिन से बंद

By

Published : Jul 15, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 1:28 PM IST

हिमाचल में आसमान से बरसी आफत ने भारी तबाही मचाई है. वहीं, भारी बारिश की वजह से चंबा जिले में भी 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड और सड़कें टूटने की वजह से जिले की कई रोड बंद हैं. पठानकोट से डलहौजी चंबा भरमौर को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 4 दिनों से बंद है. (Pathankot National Highway disrupted)(Rain in Chamba)

Rain in Chamba
बारिश से चंबा को 50 करोड़ का नुकसान

बारिश से चंबा को 50 करोड़ का नुकसान.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. वहीं, आपदा के बाद पहाड़ी जिलों में अब तक जनजीवन पटरी पर नहीं लौटी है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बता दें कि चंबा जिला में भी भारी बारिश से ₹50 करोड़ का नुकसान हुआ हैं. जिले में बिजली, पानी और सड़कों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है. जिसका सीधा-सीधा असर चंबा जिला के लोगों को देखने को मिला है.

पठानकोट से डलहौजी चंबा भरमौर को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए पिछले 4 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि चंबा से आगे भरमौर की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यहां से पैदल गुजरना भी किसी खतरे से खाली नहीं है. एक तरफ रवि नदी बह रही है तो वहीं दूसरी और कई स्थानों पर सड़क धंसकर रवि नदी में जा गिरी है. जिसके चलते, लोगों का जिला मुख्यालय पहुंचना भी किसी खतरे से खाली नहीं है.

बता दें कि कई क्षेत्रों में घर भी इस बारिश की चपेट में आए हैं. लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हालांकि, जिला प्रशासन लगातार इन मार्गों को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जिस तरह से भारी बारिश हुई है. उसका असर लोगों की जिंदगी पर पड़ा है. शासन-प्रशासन के लिए सड़क, बिजली और पानी व्यवस्था रिस्टोर करने में काफी मुश्किल हो रहा है.

चंबा जिला के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा भारी बारिश से चंबा जिला में भी काफी तबाही हुई है. करीब ₹50 करोड़ के आसपास नुकसान अभी तक आंका गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 154 अभी तक बंद पड़ा हुआ है. जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ी है. उन्होंने कहा हालात सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के माध्यम से जुटा हुआ है. जल्द स्थिति को सामान्य किया जाएगा. ताकि, लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. अभी तक कई संपर्क मार्ग भी बंद है. कई क्षेत्रों में बिजली ठप है. जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Himachal Flood: हिमाचल में कहर बनकर बरसा मानसून, 108 लोगों की मौत, ₹3700 करोड़ का नुकसान, 1900 घर तबाह

Last Updated : Jul 15, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details