हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सरकार के दावों पर सवाल! सड़क सुविधा से वंचित चंबा की कल्हेल और भावला पंचायत

By

Published : Nov 24, 2022, 10:39 AM IST

lack of road facilities in Chamba
सड़क सुविधा से वंचित चंबा की कल्हेल और भावला पंचायत

चंबा जिले की ग्राम पंचायत कल्हेल और ग्राम पंचायत भावला के लोग आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. दरअसल ये दोनों पंचायतें सड़क सुविधा से आज भी वंचित है. जिस कारण इन्हें बहुत परेशानी का (lack of road facilities in Chamba) सामना करना पड़ता है.

चंबा: चंबा जिले की 2 पंचायतों में आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा न होना लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम साबित नहीं हो रहा है. बता दें कि ग्राम पंचायत कल्हेल और ग्राम पंचायत भावला की आबादी 3800 से अधिक है. ऐसे में इन पंचायतों में दो से तीन दर्जन गांव ऐसे हैं जहां सड़क सुविधा न होने से लोगों को 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना पड़ता है.

सड़क सुविधा के अभाव के चलते लोगों की मुश्किलें (No road facility in Kalhel and Bhavla Panchayat) बढ़ने लगी है. जब भी कोई बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर या पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ऐसे में अब लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुश्किल तब और बढ़ती है जब गर्भवती महिला या किसी मरीज को सड़क तक पहुंचाने के लिए, लोगों को पालकी और कुर्सी का सहारा लेना पड़ता है.

वीडियो

यहां तक बच्चों को पढ़ने के लिए भी पैदल सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ता है. यहां के लोगों का कहना है कि कई सरकारें आई और गई, लेकिन यहां सड़क सुविधा नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों का कहना है की आजादी के कई सालों के बाद सड़क नहीं (lack of road facilities in Chamba) होने से लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. लोग बीमार हो जाते हैं उन्हें पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता हैं.

ये भी पढ़ें:आज भी ग्राम पंचायत सलोआ सड़क सुविधा से महरूम, ग्रामीणों ने कहा: सड़क नहीं तो वोट नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details