हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल विधानसभा चुनाव: चंबा जिले में 5 सीटों पर 24 प्रत्याशी, 5 बजे तक 63.09 फीसदी मतदान

By

Published : Nov 12, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के लिए मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मतदान को लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी और निर्दलीय समेत कई पार्टी के 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (BJP and congress candidates in Chamba District)

bJP and congress candidates in chamba district
हिमाचल विधानसभा चुनाव

चंबा: हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. चंबा जिले के 5 सीटों पर भी वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वोटिंग में किसी तरह की परेशानी पेश न आए. चंबा जिले में शाम 5 बजे तक 63.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चंबा जिले में पांच विधानसभा सीटों पर 24 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. 2017 में चंबा जिले में 72.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. (BJP and congress candidates in Chamba District)

मतदान को लेकर मतादाताओं के खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच रहे हैं. वहीं, चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए बर्फ के बीच से गुजरते हुए मतदाताओं को गुजरना पड़ा. चुराह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 122 पर 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला नरो देवी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. (himachal assembly election 2022 ) (bJP and congress candidates in chamba district ) (Assembly Election Chamba contest in relatives)

मतदान के लिए जाते मतदाता.
जिला चंबा की विधानसभा सीटों के नाम 2017 में मतदान प्रतिशत 2022 में मतदान प्रतिशत
1. चंबा 70.74 61.70
2. चुराह 75.81 60.83
3. भरमौर 72.00 64.27
4. डलहौजी 73.25 63.00
5. भटियात 72.50 65.70

चंबा विधानसभा सीट: चंबा विधानसभा सीट एसी के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से नीरज नैय्यर, भाजपा से नीलम नैय्यर, बसपा से पारस राम, आम आदमी पार्टी से शशि कांत, भारतीय वीर दल से उत्तम चंद और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदिरा चुनावी मैदान में हैं. (BJP and congress candidate in Chamba Assembly Constituency)

चुराह विधानसभा क्षेत्र में 105 वर्षीय बजुर्ग महिला नरो देवी ने किया मतदान.

चुराह विधानसभा सीट: चुराह विधानसभा सीट पर इस बार कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से यशवंत सिंह, भाजपा से हंस राज और आम आदमी पार्टी से नंद कुमार जरयाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. (Churah Assembly Constituency)

वीडियो.

भरमौर विधानसभा सीट: भरमौर विधानसभा सीट एसटी के लिए आरक्षित है. इस सीट पर इस बार कुल 5 उम्मीदवार चुनावी में हैं. इनमें से कांग्रेस से ठाकुर सिंह भरमौरी, भाजपा से डॉ. जनक राज, आम आदमी पार्टी से प्रकाश चंद, हिमाचल जन क्रांति पार्टी से पूजा और हिमाचल जनता पार्टी से रसीला राम चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कोई निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है. (Bharmour Assembly Constituency)

डलहौजी विधानसभा सीट:डलहौजी विधानसभा सीट पर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से कांग्रेस से आशा कुमारी, भाजपा से धविंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी से मनीष सरीन, आरडीपी से अशोक कुमार बकारिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिंकू चुनावी मैदान में हैं. (chamba district profile ) (Dalhousie Assembly Constituency)

भटियात विधानसभा सीट: भटियात विधानसभा सीट पर इस बार कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैंदान में हैं. इनमें कांग्रेस से कुलदीप सिंह पठानिया, भाजपा से विक्रम सिंह जरयाल, आम आदमी पार्टी से नरेश कुमार, हिंदी समाज पार्टी से अमृता चौधरी और निर्मल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं. (Bhattiyat Assembly Constituency) (Chamba voting percentage 2022)

ये भी पढ़ें:चंबा में रिश्तेदार तो भरमौर विधानसभा में चाचा-भतीजे में होगी चुनावी जंग, मुकाबला होगा दिलचस्प

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details