हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

घुमारवीं के अंबेडकर भवन की हालत जर्जर, सुध लेने नहीं पहुंच रहा कोई अधिकारी, चारों ओर फैली बदबू

By

Published : Apr 2, 2023, 10:01 AM IST

भारतीय संविधान के जनक भीमराव रामजी अंबेडकर के नाम पर बिलासपुर जिले के घुमारवीं में अंबेडकर भवन का निर्माण किया गया था, ताकि इन भवनों में विभिन्न तरह के राजनैतिक, सामाजिक सभाओं का आयोजन किया जा सके. लेकिन यह भवन आज अपनी बदहाल स्थिति से गुजरने को मजबूर हैं.

घुमारवी का अंबेडकर भवन
घुमारवी का अंबेडकर भवन

घुमारवीं के अंबेडकर भवन की हालत जर्जर.

बिलासपुर:घुमारवीं शहर की सीर खड्ड की तलहटी पर सरकार द्वारा बनाए गया अंबेडकर भवन अनदेखी का शिकार हो रहा है. भवन की दुर्दशा इतनी भयावह है कि यहां पर सांस लेना भी दूभर है. जर्जर हालात में पहुंच चुके इस भवन में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इस भवन के साथ ही प्रशासन द्वारा फेंके गए कूड़े और गंदगी के ढेर यहां के वातावरण को दूषित कर रहे हैं. हालांकि भवन की हालत को सुधारने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया है. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक हल की किरण नजर नहीं आई है.

भवन के चारों ओर खिड़कियों के शीशे त टूटे हुए हैं. छत से पंखे गायब हो चुके हैं. भवन के भीतर बिजली की वायरिंग टूट चुकी है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस बारे में मिशन अंबेडकर पे-बैक सोसायटी बिलासपुर के चेयरमैन राजेंद्र भाटिया ने कहा कि जब यहां पर कोई बैठक का आयोजन करना होता है तो पहले घंटो सफाई करनी पड़ती
है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे से बारिश का सारा गंदा पानी भवन में आता है, जिससे इस भवन की नींव कमजोर हो चुकी है. पानी की सही निकासी नहीं होने के चलते यहां पानी खड़ा रहता है. जिससे मच्छर-मक्खियों का पनपना स्वाभाविक है.

इतना ही नहीं चारों ओर फैली बदबू से यहां पर बैठना तक मुश्किल हो जाता है. उन्होंने सरकार से इन भवनों के उचित रखरखाव की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार और तंत्र इन भवनों का रखरखाव करने में असमर्थ है तो इसकी जिम्मेवारी बाबा साहेब के संगठनों को सौंप दी जाए. उन्होंने कहा कि हाल ही में अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी से भी मिले थे. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक हल की किरण नजर नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:धर्मपुर में बाइक चोरियों का मामला: पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच बाइक भी की बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details