हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सांसद रामस्वरूप के निधन का नलवाड़ी मेले पर भी असर, शुभारंभ कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Mar 17, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:50 PM IST

राज्य स्तरीय नलवाड़ी बिलासपुर का शुभारंभ की औपचारिकताएं डीसी और एसपी ने पूरी की. दरअसल इस कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र गर्ग का आना तय था, लेकिन सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद वह शिमला चले गए. वहीं, नलवाड़ी मेले के रात्री कार्यक्रमों पर भी संशय बना हुआ है, इस पर 19 मार्च को होने वाली हिमाचल मंत्री मंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा.

nalwari fair bilaspur  2021
nalwari fair bilaspur 2021

बिलासपुर: सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद राज्य स्तरीय नलवाड़ी बिलासपुर का शुभारंभ की औपचारिकताएं डीसी और एसपी ने पूरी की. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर पूजी की और सीधे मेले स्थल पर जा पहुंचे. मेले स्थल पर उपायुक्त सहित एसपी दिवाकर शर्मा ने खूंटा गाड़कर मेले का शुभारंभ किया. मेले स्थल लुहणू मैदान में बैलों की पूजा करके मेला शुरू हुआ. साथ ही मेले में किसी भी तरह से कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, जबकि प्रशासन की ओर से मेला स्थल व शोभायात्रा के लिए तमाम सारी तैयारियां कर रखी थी, लेकिन सांसद रामस्वरूप के निधम के चलते मात्र औपचारिकताएं पूरी की गई.

शुभारंभ कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए मंत्री राजेंद्र गर्ग

बता दें कि मेले का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा किया जाना था, लेकिन निधन का समाचार सुनते ही मंत्री को भी शिमला वापस जाना पड़ा. ऐसे में कोई भी राजनैतिक दल का नेता नलवाड़ी मेले में नहीं पहुंच पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले स्थल पर लगी प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ नहीं हो पाया. ऐसे में डीसी ने पूजा अर्चना करने के बाद सीधे मेले स्थल का निरीक्षण किया और सीधे अपनी गाड़ी से अपने कार्यालय की ओर चले गए. वहीं, बता दें कि आगामी आदेशों तक मेेले में सभी सांस्कृतिक कार्यकमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वीडियो.

नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोई भी सांस्कृतिक कार्यकम आगामी आदेशों आयोजित नहीं होंगे, साथ ही कहलूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम जो दिन में आयोजित करवाए जाते थे, वह भी नहीं होंगे. ऐसे में अब रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी संशय बना हुआ है.

कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा फैसला

इस संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि अभी तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. बताते चलें कि पिछले साल कोविड के चलते बिलासपुर नलवाड़ी मेला आयोजित नहीं हो पाया था. वहीं, अब 19 मार्च को फिर से कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नलवाड़ी मेले को लेकर भी कई बंदिशें लगाई जा सकती हैं, क्योंकि कोरोना मामले भी बढ़ना शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक सांसद रामरूवरूप शर्मा के निधन के चलते नलवाड़ी मेले के आयोजनों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है.

पढ़ें:दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details