हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर सीट पर BJP के त्रिलोक जम्वाल 276 वोट से विजयी, कहा- मुकाबला टफ था

By

Published : Dec 8, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 9:06 PM IST

बिलासपुर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने 276 वोट से जीत दर्ज की है. त्रिलोक जम्वाल को 30,988 वोट मिले हैं. तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर को 30,715 मत पड़े है. त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनता का आभार व्यक्ति किया है. (BJP candidate Trilok Jamwal)

himachal result 2022
बिलासपुर सदर सीट

बिलासपुर:हिमाचल में बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई है. बिलासपुर सदर सीट की बात करें तो यहां काफी कश्मकश के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट भाजपा की झोली में चली गई है. देर शाम तक निकले परिणाम के बाद सदर से विजेता रहे भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत से खुशी की इजहार किया है. (himachal result 2022)

त्रिलोक जमवाल ने कहा कि सदर की सीट निकालना मेरे लिए आसान नहीं था. यह मुकाबला काफी टफ रहा, लेकिन सदर की जनता ने मुझे जिताया है, जिसका मैं आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को देता हूं, जिनकी बदौलत आज मैं यहां सीट पर बतौर विधायक के रुप में जीत मिली है.

BJP के त्रिलोक जम्वाल 276 वोट से विजयी

आपको बता दें कि बिलासपुर सदर से बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल को 30,988 वोट मिले हैं. तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर को 30,715 मत पड़े है. त्रिलोक जमवाल सदर 276 वोट से जीत हासिल की है. (Bilaspur Sadar Assembly Seat) (BJP candidate Trilok Jamwal)

ये भी पढ़ें-भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे चंडीगढ़, कांग्रेस विधायकों का पहुंचना शुरू

Last Updated :Dec 8, 2022, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details