हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: धर्मशाला में 22 अक्टूबर को IND vs NZ मैच, टिकट नहीं मिलने से फूटा क्रिकेट प्रमियों का गुस्सा, HPCA के खिलाफ की नारेबाजी

धर्मशाला में 22 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होने वाला है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी आज टिकट खरीदने पहुंचे, लेकिन ऑफलाइन टिकट नहीं मिलने से नाराज लोगों ने एसपीसीए के खिलाफ नारेबाजी की...(ICC World Cup 2023) (Dharamshala Cricket Stadium) (IND vs NZ Match Tickets)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 3:18 PM IST

टिकट नहीं मिलने से फूटा क्रिकेट प्रमियों का गुस्सा

धर्मशाला:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं. वहीं, धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच को लेकर ऑफलाइन टिकट नहीं मिलने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. आज ऑफलाइन टिकट लेने पहुंचे लोगों ने एचपीसीए के गेट नंबर एक पर नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया.

क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि आज एचपीसीए स्टेडियम के बाहर 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट ऑफलाइन बेचे जाएंगे, जिसको लेकर व सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए और लाइनों में लग गए, लेकिन उन्हें जब इस बात का पता लगा कि एचपीसीए द्वारा इस मैच के टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं तो, उन्हें निराश हाथ लगी है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे योगेश पठानिया ने कहा वह सुबह 5 बजे से ही टिकट लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक टिकट मिलेगी या नहीं मिलेगी. इस बात की जानकारी एचपीसीए द्वारा उन्हें नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा जिन लोगों के पास पैसा है व लोग तो ऑनलाइन टिकट ले रहे हैं, लेकिन जिन लोगों के पास ज्यादा पैसा नहीं है, वे लोग टिकट काउंटर से ही टिकट लेने का प्रयास कर रहे है, लेकिन एचपीसीए द्वारा अभी तक टिकट काउंटर नहीं लगाया गया है.

गौरतलब है कि 7, 10 और 17 अक्टूबर को धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के लिए तीन मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, अब 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मैच खेला जाना है. ऐसे में इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक और धर्मशाला में जहां बाहरी राज्यों से पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. वहीं, विदेशों से भी क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला पहुंचना शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:Cricket World Cup 2023 : एमसीए स्टेडियम पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला, जानिए कैसे हैं उनके आंकड़े?

Last Updated : Oct 18, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details