हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में क्रशर इंडस्ट्री पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, करोड़ों का जुर्माना

By

Published : Aug 17, 2022, 4:57 PM IST

action against crusher industry in una, आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने करीब 9 महीने चली जांच के बाद जिला ऊना के हरोली उपमंडल में काम करने वाली एक क्रशर फर्म से जुड़े तीन यूनिट को करीब 3.66 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने बताया कि जिला ऊना में क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े कई यूनिट विभाग की राडार पर हैं.

Excise and Taxation Department in Una
राकेश कुमार भारतीय

ऊना: आबकारी एवं कराधान विभाग ने क्रशर इंडस्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही एक क्रशर फर्म को विभाग ने 3.66 करोड रुपए जुर्माना ठोका है. इतना ही नहीं आबकारी एवं कराधान विभाग ने आने वाले दिनों में जिला ऊना में काम करने वाले कई और क्रशर यूनिट्स के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई करने का खाका तैयार कर लिया है.

आरंभिक रिपोर्ट के बाद विभाग ने भी (action against crusher industry in una) इस बात को तस्दीक किया है कि खनन माफिया जिला में बड़े स्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने बुधवार को ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. वहीं, इस मामले को लेकर फर्म ने भी पहले ही विभाग की इस कार्रवाई पर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटा रखा है.

करीब 9 महीने चली जांच:आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने करीब 9 महीने चली जांच के बाद जिला ऊना के हरोली उपमंडल में काम करने वाली एक क्रशर फर्म से जुड़े तीन यूनिट को करीब 3.66 करोड रुपए जुर्माना इंपोर्ट किया है. करीब 9 महीने पहले आबकारी एवं कराधान विभाग की विभिन्न टीमों ने इस क्रशर फर्म के खिलाफ सरकारी राजस्व को चपत लगाए जाने की जांच पड़ताल शुरू की थी. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने क्रशर से निकलने वाली गाड़ियों के बिल, एम फॉर्म और अन्य दस्तावेजों का क्रॉस चेक करते हुए हिमाचल के बाहर पंजाब सीमा में भी हर चीज का मुआयना किया.

करीब 3.66 करोड़ रुपये जुर्माना:माइनिंग के (Excise and Taxation Department in Una) मामले पर आबकारी एवं कराधान विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग ने जिला भर के तमाम क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े यूनिट्स की जांच करने का भी ऐलान कर दिया है. जिसके बाद इस इंडस्ट्री में हड़कंप की स्थिति बन गई है. आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में लगातार खनन माफिया के सक्रिय होने की बातें सामने आ रही थी. जिसके बाद विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राकेश भारतीय ने बताया कि इस क्रशर उद्योग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा था. विभाग की टीम ने करीब 9 माह तक इस पूरे मामले की निगरानी की और सबूत इकट्ठा करने के बाद करीब 3.66 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है. वहीं, जुर्माना राशि अदा करने की समय सीमा भी आने वाले 2 दिनों में समाप्त हो रही है.

कई यूनिट राडार पर: आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने माना कि विभाग की कार्रवाई होती देख इस फर्म द्वारा पहले ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया है, लेकिन न्यायालय द्वारा इस मामले में अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किए गए हैं. राकेश भारतीय ने बताया कि जिला ऊना में क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े कई यूनिट विभाग की राडार पर हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, देशभर में खनन माफिया द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के खिलाफ अंजाम दी गई आपराधिक वारदातों के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पुलिस प्रोटेक्शन देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-बाबा बढोलिया मंदिर के मंदिर को छूकर निकल रहा पानी, लेकिन नहीं आती कभी आंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details