हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना के लालसिंगी में बच्चा चुराने की कोशिश, स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

By

Published : Jul 8, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 4:28 PM IST

जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव लालसिंगी में एक घर से बच्चा चोरी (police arrested child theft gang in una) किए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में तीनों लोगों को धर दबोचा और उनकी जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिला के रहने वाले हैं

child theft gang in una
ऊना में बच्चा चुराने की कोशिश के आरोप में तीन गिरफ्तार

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के साथ सटे गांव लालसिंगी में चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे (Chandigarh Dharamshala National Highway) पर दिनदहाड़े एक 3 वर्षीय बच्चे के अपहरण करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि इस दौरान एक महिला की नजर आरोपियों पर पड़ने के चलते यह प्रयास विफल रहा. स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई भी की. वहीं, घटना के फौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों लोगों को हिरासत में लेकर थाना सदर ले गई.

जानकारी के अनुसार 3 साल का बच्चा खेलते हुए अपने घर के मुख्य द्वार से बाहर आ गया और इसी दौरान बाइक नंबर पीबी06 एक्यू 7553 पर सवार तीन लोगों ने बच्चे को उठाने का प्रयास (police arrested child theft gang in una) किया. इन तीनों में एक अधेड़ आयु का व्यक्ति जबकि दो युवक शामिल हैं. बच्चे को उठाने का प्रयास करने के दौरान ही परिवार की एक बुजुर्ग महिला की नजर उन पर पड़ गई और उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी आरोपी बच्चे को छोड़ भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों लोगों को धर दबोचा.

ऊना में बच्चा चुराने की कोशिश के आरोप में तीन गिरफ्तार. (वीडियो)

देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया, जिन्होंने बच्चा चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में तीनों लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की. बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिला के बताये जा रहे हैं, जिनसे पुलिस सदर थाना ऊना में पूछताछ करते हुए उनके पिछले रिकॉर्ड को भी खंगालने में जुट गई है.

वहीं, जानकारी मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों लोगों को मौके पर थाना सदर ले गए. जहां इन तीनों से पूछताछ जारी है. आरोपी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेकने के लिए आए थे. बच्चे के पिता ने बताया कि तीन लोगों द्वारा उनके बच्चे को उठाने का प्रयास किया गया, जिन्हें समय रहते पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ऊना के एडिशनल एसपी परवीन कुमार धीमान (ASP Una Parveen Dhiman on child theft) ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बच्चा चोरी करने के प्रयास के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं. पुलिस इन तीनों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने आपीसी की धारा 363 और 511 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 8, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details