हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 1 क्विंटल 36 किलो गांजे के साथ कबाड़ी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2022, 10:32 AM IST

ऊना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Ganja recovered from scrap shop in Una) है. व्यक्ति से पुलिस को 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. आरोपी कबाड़ा का काम करता है और वह काफी समय से कबाड़ की आड़ में ये धंधा कर रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Ganja recovered from scrap shop in Una
Ganja recovered from scrap shop in Una

ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद (Ganja recovered from scrap shop in Una) की है. पुलिस ने 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजे की खेप के साथ एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ये पता लगा रही है कि इतनी बड़ी खेप (Police caught Ganja in UNA) कहां से लाई गई थी. आरोपी कबाड़ की आड़ में काफी समय से नशा तस्करी का ये धंधा कर रहा था.

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार अम्ब पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य का व्यक्ति क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करता है. सूचना पुख्ता होने पर बुधवार को पुलिस ने उक्त युवक के ठिकाने पर दबिश देते हुए उसके पास से 1 क्विंटल 36 किलो 654 ग्राम गांजा बरामद किया. गिरफ्तार युवक की पहचान गोपी के रूप में हुई है. आरोपी दिलवा टकारला पुल के पास झोपड़ी में रहता है और कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है. उसने गांजे की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में भर कर ग्राहकों को देने के लिए तैयार कर रखा था.

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और वह किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक युवक को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर इसे रिमांड पर लेगी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सके.

ये भी पढ़ें:SHIMLA: हरियाणा रोडवेज की बस से चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details