हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मनोचिकित्सक से करवाएं अपना इलाज: मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jul 9, 2022, 8:54 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर का मरीज बता डाला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब हर वक्त मुकेश अग्निहोत्री ही दिखाई दे रहा है. वहीं मुख्यमंत्री की भाषा और शैली से हताशा और निराशा साफ नजर आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: हिमाचल प्रदेश के दो शीर्ष नेताओं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले (Mukesh Agnihotri on CM Jairam Thakur) रही है. दोनों नेता तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर एक दूसरे के खिलाफ गाहे बगाहे आक्रामक हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मानसिक बीमारी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (Obsessive Compulsive Disorder) बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को किसी मनोचिकित्सक से जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार रिवाज बदलने ने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए की रिवाज नहीं बदलता, बदलता है तो सिर्फ राज, ताज और सरकारें बदलती है. मुकेश ने कहा कि जब से भाजपा हिमाचल में चार उपचुनाव हारी है, तब से मुख्यमंत्री को सिंहासन से उतरने का मानसिक डर सत्ता रहा है और इसी डर के चलते उनकी जुबान पर सोते जागते उठते बैठते बार बार मुकेश अग्निहोत्री का ही नाम आ रहा है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम चाहते हैं कि कोई ऐसा सम्राज्य स्थापित हो जहां सिर्फ वो अकेले ही हो, कोई विपक्ष न हो. लेकिन वो नहीं जानते यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकारी है. मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर कांग्रेस की जनसभाओं और रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देख घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री को मेरे वीडियो बनाने से भी आपत्ति होने लग गई है और मुख्यमंत्री समय निकालकर इन वीडियो को छिप छिपाकर देखते भी जरूर हैं.

मुकेश ने कहा कि प्रदेश की जनता हो या कर्मचारी, हर वर्ग की आवाज को उठाना विपक्ष का जिम्मा है और विपक्ष अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहा है. मुकेश ने सीएम जयराम ठाकुर को चेतावनी दी की अगर आप लक्ष्मण रेखा पार करेंगे तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे. मुकेश ने यहां तक कह डाला कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चाबी से चलने वाले खिलौना मात्र है और जिसकी चाबी कौन भरता है, यह भी उन्हें मालूम है.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की तुलना शिवसेना नेता संजय राउत से करने को लेकर भी मुकेश अग्निहोत्री पर कड़ा पलटवार किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आप हमारी तुलना किसी से करेंगे तो आपको भी लोग हुक्म सिंह जैसे मुख्यमंत्री की श्रेणी में गिनेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की जनसभाएं भी होंगी और रैलियां भी होंगी. हम किसी से डरने वाले नहीं है. मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर हमे मानसिक परेशान बता रहे है, लेकिन मुख्यमंत्री खुद इस स्थिति से गुजर रहे है जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:मेरे टब्बर पर जाएंगे तो मैं उस से 2 कदम आगे जाऊंगा, डराने की कोशिश किसी और को करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details