हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना में सीएम जयराम ने OPS के मुद्दे पर घेरा विपक्ष, बोले: कर्मचारियों की भावनाओं से खेल रही कांग्रेस

By

Published : Sep 11, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 3:37 PM IST

CM Jairam in Una
ऊना में सीएम जयराम ठाकुर की प्रेस वार्ता.

CM Jairam in Una: ऊना में सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा ओपीएस का वादा करने पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज ओपीएस लागू करने के वादे कर रही है, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ही पेंशन बंद करने को लेकर सबसे पहले एमओयू साइन किया था. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर कर्मचारियों की भावनाओं से खेलने का आरोप भी जड़ा.

ऊना:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना जिले के प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जहां अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, कांग्रेस की घेराबंदी करने में भी कोई कमी नहीं रखी. सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा ओपीएस का वादा करने पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज ओपीएस लागू करने के वादे कर रही है, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ही पेंशन बंद करने को लेकर सबसे पहले एमओयू साइन किया था. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर कर्मचारियों की भावनाओं से खेलने का आरोप भी जड़ा.

इस दौरान सीएम ने प्रगतिशील (CM Jairam in Una) हिमाचल के 75 वर्ष कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी को कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने ऊना जिले के प्रवास के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओपीएस एक बड़ा विषय है और इस विषय (CM Jairam on ops) पर सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि इसका किस तरह से समाधान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब ओपीएस लागू हुआ उस समय हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और हिमाचल पहला राज्य था. जिसने सबसे पहले केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन किया था. सीएम जयराम ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट मांग रही है, लेकिन उनके निर्णय के 20 साल बाद उसपर सवाल खड़े कर रही है. सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस महज राजनितिक उद्देश्य से कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता था कि यह निर्णय गलत है तो कांग्रेस 2013 से 2017 तक सत्ता में रही उस समय भी तो कांग्रेस ओपीएस लागू कर सकती थी.

वहीं, प्रगतिशील हिमाचल की स्थापना के (Jairam Thakur on Congress) 75 वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के इन कार्यक्रमों से कांग्रेस के लोग को बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तो 75 वर्षों में हुए हिमाचल के विकास में लोगों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए उनके बीच में जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग इस पर भी टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Una: ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत

ये भी पढ़ें-आश्रय शर्मा ने कांग्रेस युवा रोजगार यात्रा सदस्य के पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

Last Updated :Sep 11, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details