हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में मिली अर्की की सीट, संजय अवस्थी 3277 मतों से विजयी

By

Published : Nov 2, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:27 PM IST

अर्की विधानसभी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने जीत हासिल की है. अर्की में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है.

sanjay awasthi won Arki assembly seat
अर्की विधानसभी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी विजयी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में हुए चार उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है. अर्की में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी (congress candidate sanjay awasthi ) ने 3277 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल कर ली है.

अर्की उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी को 30493 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी रत्न सिंह पाल (BJP candidate Rattan Pal Singh) को 27216 वोट मिले, वहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जीत सिंह को अर्की उपचुनाव में 543 वोट मिले हैं, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि अर्की उपचुनाव में नोटा का भी 1622 लोगों ने बटन दबाया है, जो कहीं न कहीं अर्की में भाजपा की हार का कारण भी बना है.

बता दें कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र में कुल 91,884 मतदातों में से 59,701 ने मतदान किया. इस तरह से अर्की निर्वाचन क्षेत्र में 64.97 फीसदी मतदान हुआ. अर्की में कुल 46,483 पुरुष मतदाताओं में से 30,437 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी तरह अर्की में 45,401 महिला मतदाताओं में से 29,264 मतदान किया था. इसके अलावा 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बजुर्ग, दिव्यांग, सरकारी कर्मचारी व सेना द्वारा पोस्टल बैलेट से करीब 800 से अधिक मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें:मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने हासिल की जीत, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को हराया

ये भी पढ़ें:जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details