हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Women's Asia Cup 2022: हिमाचल की रेणुका सिंह बनी प्लेयर ऑफ द मैच, 3 विकेट लेकर टीम को जिताया एशिया कप

By

Published : Oct 15, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 9:21 PM IST

भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया है. भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए. रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बनी हैं. कौन है रेणुका सिंह और कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

india women win asia cup
रेणुका सिंह क्रिकेटर

शिमला:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशिया कप 2022 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में भारतीय महिला प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया और 8 विकेट से मैच जीत लिया. यह महिला एशिया कप का (india women win asia cup) आठवां आयोजन था, जबकि भारतीय टीम 7वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी है. भारत ने एशिया कप चार बार वनडे प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है. एशिया कप का खिताब दिलाने में हिमाचल की रेणुका सिंह ने अहम भूमिका निभाई.

रेणुका सिंह बनी प्लेयर ऑफ द मैच: इस मैच में गेंदबाज रेणुका सिंह ने शानदार (Cricket player Renuka Singh) प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में महज 5 रन देकर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. रेणुका सिंह ठाकुर ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीनों विकेट पावरप्ले में लिए. इस प्रदर्शन के बाद से ही क्रिकेट फैंस और दिग्गज रेणुका की जमकर तारीफ कर रहे हैं. रेणुका सिंह को एशिया कप के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जो उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि है. (Asia Cup Final) (Renuka Singh in Asia Cup Final) (Asia Cup Final Player of the match)

रेणुका सिंह बनी प्लेयर ऑफ द मैच

कौन हैं रेणुका सिंह: बता दें कि रेणुका शिमला जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1996 में जिले के रोहडू के पारसा गांव में हुआ. रेणुका सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. अपने भाई के (Cricketer Renuka Singh Journey) साथ रेणुका भी गांव के मैदान में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी. ‍‍‍‍‍साल 2009 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कांगड़ा के धर्मशाला में अकादमी खोली. उस समय ‍‍‍‍‍रेणुका मात्र 14 वर्ष की थीं. उन्होंने वहां जाकर क्रिकेट का ट्रायल दिया, जिसमें उनका चयन हुआ. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. (Who Renuka Singh Thakur) (Cricketer Renuka Singh Thakur)

रेणुका सिंह

ऐसा रहा अब तक का सफर: धर्मशाला में क्रिकेट के गुर सीखने वाली रेणुका ने U-16 और U-19 में खेला और अच्छा प्रदर्शन किया. ‍‍‍‍उन्होंने क्रिकेट में एक गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाई. ‍‍‍‍‍रेणुका ने U-19 में कर्नाटक के खिलाफ एक मैच में हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट भी लिए हैं.‍‍‍‍‍ साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन-डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे, जिसके चलते (Indian female cricketer Renuka Singh) उन्हें तब भारतीय महिला टीम-ए के लिए चुन लिया गया था. अगस्त 2021 में रेणुका का चयन पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ. ऑस्ट्रेलिया के दौरे में इन्हें तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया की T-20 टीम में शामिल किया था.

महिला क्रिकेट भारतीय टीम

भारत की यह सातवीं जीत:इस मैच में जीत दर्ज करने में भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है. भारत की जीत की नींव रखने के लिए बेहतरीन गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया. वहीं, भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी की. (Women asia cup 2022 final match) (women asia cup 2022 news)

ये भी पढ़ें:Women's Asia Cup 2022 Final: भारतीय गेंदबाजों और मंधाना की बल्लेबाजी से श्रीलंका को हरा 7वीं बार चैंपियन बना भारत

Last Updated : Oct 15, 2022, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details